रांची(RANCHI): देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. सभी सियासी दल अपने अपने वादों का पिटारा लेकर जनता के बीच पहुँच गए हैं. इस पिटारे में कई गारंटी है. एक ओर मोदी की गारंटी की बात हो रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस भी अपनी गारंटी घर घर पहुंचा रही है. इसकी शुरुआत चुटिया इलाके से की गई है. हर घर कांग्रेस की गारंटी पहुंचाई जा रही है. इसकी शुरुआत प्रोफेशनल कांग्रेस के आदित्य विक्रम जायसवाल ने की है. घर घर जा कर कांग्रेस की गारंटी बता रहे है.
गारंटी कार्ड को ले कर घर घर कांग्रेस के नेता पहुँच रहे है. इस कार्ड के जरिए पांच न्याय और 25 गारंटी को लोगों तक पहुंचाने का अभियान प्रोफेशनल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल चला रहे है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता केंद्र की मोदी सरकार से त्रस्त है. इस बार बदलाव का मूड बना चुकी है. एक तरफ लोकतंत्र को खत्म करने वालों की गारंटी है तो दूसरी ओर देश के लोकतंत्र को बचाने वालों की गारंटी . अब जनता समझ चुकी है की किसकी गारंटी के साथ जाना है.
कांग्रेस पार्टी किसानों की बदहाली से लेकर युवाओं को रोजगार देने का काम करेगी. अब समय बदलाव का है. मोदी सरकार ने पहले भी गारंटी दी थी जिसमें युवाओं को कई वायदे किए थे. लेकिन उनके साथ क्या हुआ किसी से छुपा नहीं है. अब कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के बाद एक एक कर सभी गारंटी को पूरा करने का काम करेगी.
4+