धनबाद के कोंग्रेसियों की ललकार, कार्यालय खोल दे सरकार, नहीं तो होगी असहज


धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिला कांग्रेस के तय कार्यक्रम मुताबिक लगातार मंगलवार को छबीसवे दिन कांग्रेस के पुराने कार्यालय के बाहर धनबाद जिला कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ ने धरना दिया. अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया. जिसमे बड़ी संख्या में व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ के सदस्य एवं धनबाद जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, प्रदेश के पदाधिकारी शामिल हुए. प्रभात सुरोलिया ने कहा कि यह हमारा केवल कर्यालय नहीं, यह एक मंदीर है. यहाँ धनबाद के अलावा तत्कालीन बिहार व पूरे देश की जनता की भलाई के लिए राजनीतिक कार्य होते थे.
कार्यालय नहीं यह तो मंदिर के सामान है
हमारे इस मंदिर को एक साजिश के तहत बंद किया गया है. इसके साथ जो भी बंद हुए ,सब खुल गए है लेकिन हमारा यह मंदिर समान कार्यालय अभी भी बंद है. हमारी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द निर्णय ले कर इसे खोले. नहीं तो यह आंदोलन लंबा खिंच जायेगा और सरकार खुद को असहज महसूस करने लगेगी. मौके पर पहुंचे धनबाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द सरकार इस पर निर्णय ले और हमारा कर्यालय खोले. मौके पर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, प्रकोष्ठ के जिलाअध्यक्ष प्रभात सुरोलिया, महामंत्री जितेंदर अग्रवाल , प्रदेश महा सचिव श्रीराम चौरसिया , रविंदर वर्मा, वैभव सिंहा, मंत्री गौरव गर्ग, मंत्री शाहीद परवेज़, डॉ अनिल बर्णवाल, ओम प्रकाश सिंह, मनीष सिंह छाबरा, सुभाष अग्रवाल , संजय जायसवाल , अमित सिंह, रीता अरोड़ा, राजेश्वर सिंह यादव, माला झा, रामजी भगत, रवि रंजन सिंह, प्रसाद निधि, सतपाल सिंह ब्रोका, महेश शर्मा, राजू दास, सहित अन्य कांग्रेस के नेता उपस्थिति थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+