DEOGHAR(देवघर): विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन को मिली ऐतिहासिक जीत के लिए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मणि शंकर द्वारा देवघर स्थित पवित्र द्वादश-ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजा-अर्चना कराई गई. इसके बाद हेमंत सोरेन से रांची में मुलाकात कर उन्हें बैद्यनाथ धाम का प्रसाद भेंट किया. हेमंत सोरेन ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ की असीम कृपा हमारे परिवार पर सदैव रही है. मुलाकात के दौरान मणि शंकर ने हेमंत सोरेन को -:चाणक्य की नीति:- पुस्तक भेंट स्वरूप प्रदान किया. इस अवसर पर मणि शंकर ने कहा कि झारखंड के राजनीतिक इतिहास में पहली बार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लागातार दूसरी बार सरकार चुनी गई है. मणि शंकर ने कहा कि असली 56 इंच का सीना आपका हैं जिन्हें झारखंड की जनता ने 56 सीटों से अपना भरपूर आशीर्वाद एवं पूर्ण बहुमत वाली मजबूत सरकार बनाने का मौका दिया है. हेमंत सोरेन ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना एवं प्रसाद के लिए मणि शंकर को धन्यवाद दिया.
रामेश्वर उरांव और इरफान का मंत्री बनना तय-सूत्र
झारखंड में बनने वाली हेमंत सोरेन के नेतृत्व की सरकार में कॉंग्रेस कोटे से 4 मंत्री को बनना है. सूत्र बताते हैं कि 4 में से रामेश्वर उरांव और इरफान अंसारी का मंत्री बनना तय है. बाकी जयमंगल सिंह और दीपिका पांडेय सिंह के बीच फॉरवर्ड में पेंच फंसा हुआ है कि मंत्री किसको बनाना है. वही सूत्रों की माने तो ओबीसी कोटे में प्रदीप यादव और ममता देवी के बीच पेंच फंस गया है. रामेश्वर उरांव और इरफान अंसारी रांची में डटे हुए हैं जबकी प्रदीप यादव और दीपिका दिल्ली दौरे पर है. अब आलाकमान को तय करना है कि किसको मंत्री बनाया जाए.
रिपोर्ट:रितुराज सिन्हा
4+