रांची(RANCHI): - झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल लगे हैं. सत्ता पक्ष के गठबंधन में महत्वपूर्ण साझेदार कांग्रेस भी जोर-शोर से तैयारी में लग गई है. दिल्ली में पार्टी के अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणु गोपाल से मुलाकात की और तैयारी पर चर्चा की. इधर चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस आलाकमान ने कुछ विशेष नियुक्ति शुरू कर दी है. इसी कड़ी में वार रूम के अध्यक्ष की नियुक्ति हुई है.
चुनाव को लेकर वार रूम अध्यक्ष की नियुक्ति
कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व में झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए संतोष कोलकुंडा को वार रूम का अध्यक्ष नियुक्त किया है. संतोष कोलकुंडा वर्तमान में अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव हैं. मूल रूप से वह तेलंगाना के रहने वाले हैं. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की पदयात्रा में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने उनकी नियुक्ति पर बधाई दी है और यह विश्वास व्यक्त किया है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बढ़िया प्रदर्शन करेगी.
4+