दुमका(DUMKA): कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विशेष विमान से दुमका पहुंचे. एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. आज वे साहिबगंज से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत करेंगे. दुमका एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से साहेबगंज के लिए रवाना हो गए. कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, विधायक इरफान अंसारी सहित कई नेताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से नहीं की बात
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से कोई बात नहीं की. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन खड़के पहली बार झारखंड दौरे पर आए हैं. इससे पूरे झारखंड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत होनी है. इससे पार्टी को काफी बल मिलेगा. संथाल परगना ही नहीं पूरे झारखंड में पार्टी कार्यकर्ता ऊर्जावान होंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत जोड़ो कार्यक्रम हर जिला में किया गया. सभी जिला में इस कार्यक्रम के माध्यम से लोग पार्टी से जुड़े. उन्होंने कहा कि भारत का विशिष्ट पहचान है सद्भावना. इसी पहचान से मजबूती मिलती है.
“देश अब बर्बादी के कगार पर है”
वहीं विधायक इरफान अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा प्रारंभ किया. कार्यक्रम के माध्यम से भारत को एक करने का काम किया. अब हाथ जोड़ेंगे, लोगों को बताएंगे कि बहुत हो गया. देश अब बर्बादी के कगार पर है. युवा भटक रहे हैं. किसान मर रहे हैं. केंद्र सरकार के किसी भी बिल को जनता स्वीकार्य नहीं कर रही है. जबरन थोपने का प्रयास किया जा रहा है. हम लोग यह मैसेज जानता में देना चाह रहे हैं कि अब जात-पात, हिंदू-मुसलमान, हिंदुस्तान-पाकिस्तान बंद कीजिए. मुद्दे पर आइए. अब अगर हम लोग सतर्क नहीं होते हैं, युवा जागरूक नहीं होते हैं तो दरबदर की ठोकर खाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारा मिशन 2024 है और देश के भावी प्रधानमंत्री के रूप में लोग राहुल गांधी को देख रहे हैं. दक्षिण भारत में कांग्रेस की पकड़ मजबूत हुई है. उत्तर भारत में मजबूत करने का प्रयास जारी है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे से कांग्रेस को मिलेगी मजबूती
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. इसके बावजूद कांग्रेस गठबंधन के तहत ही आगामी चुनाव लड़ेगी. क्योंकि गठबंधन में चुनाव जीते हैं. सीएम अच्छा कार्य कर रहे हैं. अलग लड़ने का सवाल ही नहीं उठता है. अगर अलग होकर लड़ेंगे तो वोट बंटेगा और इसका फायदा भाजपा को होगा.
सच्चाई सामने आ रही है: इरफान अंसारी
कैश अकाउंट और ईडी के बाबत सवाल पूछे जाने पर विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि सच्चाई सामने आ रही है. मेरे ऊपर लगे आरोप निराधार है. आरोप लगाने वाले को भी समन जारी होगा. 3 महीना कैसे रहे यह हम लोग जानते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई भाजपा से है. आपस में नहीं है. पहली बार ऐसा हुआ कि कांग्रेस विधायक ही कांग्रेस के विधायक पर केस दर्ज कराया है. जांच एजेंसी अपना काम कर रही है. आज नहीं तो कल सच्चाई सामने आ ही जाएगी, लेकिन अब इस मुद्दे को लेकर पार्टी की छीछालेदर हो रहा है. कैश कांड के मामले पर विधायक इरफान अंसारी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा यह सब सुनियोजित तरीके से हुआ है, क्योंकि जिस वक्त पश्चिम बंगाल में उनकी गाड़ी को रोका गया. उस समय वहां सैकड़ों पत्रकार मौजूद थे. पश्चिम बंगाल में व्याप्त भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए झारखंड के कांग्रेसी विधायक को यूज किया गया है. अब धीरे-धीरे सच्चाई सामने आ रहा है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+