कोलकता कैश कांड: आरोपियों के पक्ष में कांग्रेसी विधायक उमाशंकर अकेला की जोरदार बैटिंग, आलाकमान के फैसले के पहले ही अकेला का ‘अकेला’ जश्न

यह कोई छुपा रहस्य नहीं है कि कांग्रेसी विधायकों का एक बड़ा खेमा 1932 के मुद्दे पर  हेमंत सरकार के साथ मतभेद रखता है, इन विधायकों को इस बात का डर है कि उन्हे इस मुद्दे पर अपने समर्थकों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है, अकेला यादव भी कभी खुलकर कर 1932 के पक्ष में खड़े नहीं रहे हैं. और इसके पहले भी उनका भाजपा से उनका अच्छा रिश्ता रहा है. वह पहली बार भाजपा के टिकट पर ही चुने गये थें.

कोलकता कैश कांड: आरोपियों के पक्ष में कांग्रेसी विधायक उमाशंकर अकेला की जोरदार बैटिंग, आलाकमान के फैसले के पहले ही अकेला का ‘अकेला’ जश्न