टीएनपी डेस्क(TNP DESK): वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. इस बार भी 10 दिनों की यात्रा पर अमेरिका जा रहे हैं. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. साथ ही राहुल गांधी एक रैली को भी संबोधित करेंगे.
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी 31 मई को 10 दिनों की अमेरिका यात्रा पर रवाना हो रहे हैं. 4 जून को राहुल गांधी एक रैली करेंगे जिसमें 5000 प्रवासी भारतीय हिस्सा लेंगे. यह रैली न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होगी. इसके अतिरिक्त राहुल गांधी का वाशिंगटन और कैलिफोर्निया में भी कार्यक्रम है. यहां पे महत्वपूर्ण विषयों पर पैनल डिस्कशन में हिस्सा लेंगे. राहुल गांधी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में अपना संबोधन भी देंगे.
कर्नाटक विधानसभा जीत के बाद से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राहुल गांधी का रुतबा बढ़ा है. एक नए विश्वास और उत्साह के साथ राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे. इस यात्रा के दौरान वह भारत के संबंध में कई राजनीतिक और अन्य संबंधित विषयों पर अपने विचार रख सकते हैं.
मालूम हो कि राहुल गांधी पिछले मार्च में लंदन की यात्रा पर थे. वहां कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में उन्होंने संबोधन दिया था. उनके संबोधन से बड़ा विवाद खड़ा हुआ था. सत्तारूढ़ दल भाजपा ने विदेशी धरती पर राहुल गांधी के द्वारा भारत में लोकतंत्र खतरे में है, जैसी बयान पर लगातार हमला बोला. इस बार भी वे स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में वहां के छात्र-छात्राओं और टीचिंग फ्रेटरनिटी के लोगों को संबोधित करेंगे. न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाली रैली में उनके आत्मविश्वास की झलक जरूर मिलेगी. उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी हर 2 महीने पर लंबी विदेश यात्रा पर जाते रहे हैं.
4+