देवघर(DEOGHAR): कांग्रेस नेता और देवघर बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा की 4 पुरानी बसों में अचानक आग लग गई. यह आग इतनी भयानक रूप से पकड़ी कि देखते ही देखते सभी बस जलकर राख हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मुहल्ला स्थित दिनेशानंद झा के घर के पास की है. बताया जा रहा है कि चारों बस पुरानी थी जिस कारण मरम्मत के लिए यह बस खड़ी थी. वहीं आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. दमकल कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तुरंत घटना स्थल पहुँच कर काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, चारों बस आग लगने के कारण नष्ट हो गई. गनीमत रही की अग्निशमन विभाग द्वारा तुरंत आग पर काबू कर लिया गया, वरना यहां रखी अन्य बस भी आग की चपेट में आ कर नष्ट हो जाती.
असामाजिक तत्वों पर लगाया जा रहा आरोप
इधर, बस मालिक के अनुसार कुछ असामाजिक तत्व द्वारा नशे में रहने के कारण बसों में आग लगा दी गई होगी. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. आग लगने के कारण लाखों रुपए का नुकसान मालिक को हुआ है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+