रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव में नेताओं के बयानबाजी तेज है.सियासी बोल बोलते-बोलते नेता कुछ ऐसा बोल दे रहे है, जिससे बवाल मच जा रहा है. कुछ ऐसा ही कांग्रेस नेता नाना पटोले को लेकर दिया बयान पर हुआ है. अब इसे मुद्दा बना कर भाजपा सवाल पूछ रही है.
सार्वजनिक रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगे माफी
प्रतुल शहदेव ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का झारखंड दौरा है.ऐसे में भाजपा मांग कर रही है नाना पटोले ने जो बयान दिया है.इससे लोगों की भावना आहत हुई है.इस बयान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मांफी मांगे.उन्होंने कहा कि राममंदिर की शुद्धि करने की बात उस समय की गई.जब देश की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे.कांग्रेस को आदिवासी और पिछड़ा के प्रति कैसी घृणा रखते है.यह उजागर हो रहा है.
पहले मानने से इनकार अब शुद्धिकरण की कर रहे बात
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि राम के प्रति कैसी आस्था रखते है.यह बार-बार उजागर हो रहा है.कांग्रेस ने पहले राम को मानने से इनकार कर दिया बाद में निमंत्रण को ठुकरा दिया.अब राम मंदिर के शुद्धिकरण की बात कर रहे है. सभी मामलों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनता से सार्वजनिक रूप से मांफी मांगे.
आलमगीर आलम के इस्तीफा की कर रहे मांग
आगे उन्होंने कहा कि मंत्री आलमगीर आलम को ईडी के समन मिलने पर इस्तीफा की मांग की है.उन्होंने कहा कि मंत्री के निजी सचिव के नौकर के घर से 35 करोड़ रुपये बरामद हुआ .इस मसले पर क्या राष्ट्रीय अध्यक्ष बताएंगे कि पैसा किसका था.इस मामले को लेकर कांग्रेस मंत्री का इस्तीफा क्यों नहीं मांग रही है.कोई बयान नहीं दे पा रहे है.राम मंदिर,मंत्री और लूट के मामले पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मांफी मांगे.
4+