धनबाद में कांग्रेस : जिला अध्यक्ष की नियुक्ति का विरोध करने वाले कांग्रेसियों के निशाने पर अब क्यों विधायक अनूप सिंह


धनबाद(DHANBAD) | धनबाद में कांग्रेस का अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है. धनबाद जिला अध्यक्ष के पद पर संतोष सिंह की नियुक्ति के बाद से शुरू हुआ विवाद एक बार फिर दिल्ली पहुंच गया है. इसके पहले नाराज गुट के लोग रांची में झारखंड के कांग्रेस प्रभारी के राजू से मुलाकात कर अपनी बात कही थी. फिर यह लोग दिल्ली गए और संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल से मुलाकात की. उन्हें कार्रवाई का भरोसा मिला, लेकिन कोई कार्रवाई जब नहीं हुई, तो फिर नाराज लोग दिल्ली पहुंच गए है.
दावा -कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले नाराज कांग्रेसी
दावा किया गया है कि यह लोग कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है. उन्हें लिखित प्रतिवेदन भी दिया है. दिल्ली गए लोगो में धानबद प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार पासवान, संजय जायसवाल, अवधेश पासवान, निरसा प्रखंड अध्यक्ष डी एन यादव,बब्लू दास, प्रसाद निधि, पिंटू तुरी ,अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष राजू दास, पूर्व ओबीसी अध्यक्ष प्रीतम रवानी,टुंडी प्रखंड अध्यक्ष आनंद मोदक ,तोपचांची प्रखंड अध्यक्ष मुकेश प्रसाद, कलियासोल अध्यक्ष मो आरिफ, एग्यारकुंड प्रखंड अध्यक्ष मो जियाउल, पूर्व अध्यक्ष झरिया नगर रत्नेश यादव , राजीव पांडे शामिल है.
धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली में कंपैन
इन लोगों का कहना है कि हम लोगों की सिर्फ एक ही मांग है कि धनबाद जिला अध्यक्ष को हटाया जाए ,क्योंकि रायशुमारी में अधिकतर प्रखंड अध्यक्षों ने संतोष सिंह के नाम पर अपनी राय नहीं दी थी. फिर भी उनकी नियुक्ति कैसे हो गई ,यह आज भी अबूझ पहेली बनी हुई है. इस बीच सोशल मीडिया पर लाइव आकर ओबीसी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रीतम रवानी ने कहा है कि संतोष सिंह को जिला अध्यक्ष बेरमो के विधायक अनूप सिंह ने अपने निजी स्वार्थ के लिए बनवाया है. वह चाहते हैं कि धनबाद कोयलांचल में भी अनूप सिंह के कथित कोयले का कारोबार बढ़े , प्रीतम रवानी ने संतोष सिंह पर भाजपा के स्लीपर सेल होने का भी आरोप सोशल मीडिया पर लाइव आकर लगाया है.
धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने भी विधायक को ले रखा है निशाने पर
उल्लेखनीय है कि धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने भी बेरमो के कांग्रेस विधायक अनूप सिंह पर लगातार आरोप लगा रहे है. वह भी कह रहे हैं कि अनूप सिंह कोयले का कारोबार धनबाद में बढ़ाना चाहते हैं और इसके लिए वह तिकड़म कर रहे है. बोकारो में पीसी कर सांसद ने अनूप सिंह को खुली चुनौती दी थी. हालांकि अभी तक अनूप सिंह ने खुद सांसद के सवालों का जवाब नहीं दिया है. यह अलग बात है कि विधायक अनूप सिंह के समर्थक धनबाद और बोकारो में सांसद ढुल्लू महतो के कथन को गलत बताते हुए उन पर हमला बोल रहे है.
अब तो पार्टी के भीतर से भी उठने लगी है आवाज़
लेकिन अब तो कांग्रेस के भीतर से भी आवाज उठने लगी है. देखना दिलचस्प होगा कि बिहार- झारखंड में लगातार कमजोर होती कांग्रेस इस तरह के आरोप- प्रत्यारोप और विवादों को कितनी गंभीरता से लेती है. बता दें कि रायशुमारी के बाद झारखंड के 25 जिलों में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए है. कम से कम आधा दर्जन जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर विवाद चल रहा है. मामला रांची से दिल्ली और दिल्ली से रांची के बीच घूम रहा है, दूसरी ओर विरोध करने वाले कमर कसकर मैदान में है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+