रांची(RANCHI): ओडिसा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे से पूरा देश शोक में डुबा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी लिया है. रेलवे मंत्री खुद घटना के बाद से मौके पर मौजूद है. राहत बचाव कार्य की पल पल अपडेट ले रहे है. घटना स्थल से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन इन सब के बीच झारखंड में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस और भाजपा आमने सामने है.
दोषी पर कार्रवाई कब
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी इस मामले पर रेलवे मंत्री से इस्तीफा की मांग कर रहे है.इसके अलावा उन्होंने मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा केंद्र सरकार से देने की मांग कर रहे है. उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटना हुई उससे पूरा देश शोक में है. लेकिन इन सब के बीच जो दोषी है उन्हें कड़ी सज़ा देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आखिर इसमें सिग्नल कैसे गलत दिया गया और कौन लोग थे उन पर कार्रवाई कब तक कि जाएगी.
यह समय राजनीति करने का नहीं
वहीं इरफान अंसारी के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह वक्त राजनीति करने का नहीं है. देश के सभी लोग इस घटना से दुःख में है, मृतकों के परिवार के साथ खड़े है. लेकिन कांग्रेस इस घटना पर भी राजनीतिक करने से पीछे नहीं हट रही है.उन्होंने कहा कि जिस तरह से इरफान अंसारी रेल मंत्री का इस्तीफा मांग रहे है क्या जब 80 के दशक में कांग्रेस के शासन काल में एक पूरी ट्रेन नदी में गिर गयी थी रेल मंत्री ने इस्तीफा दिया था.उन्होंने कहा कि इस मामले में राजनीति ना कर देश के लोगों के साथ खड़े होने का समय है
4+