बधाई हो ! पाकुड़ की बेटी सृष्टि हांसदा ने बढ़ाया जिले का मान, झारखंड अंडर-15 क्रिकेट टीम में बनाई जगह


पाकुड़(PAKUR):पाकुड़ जिले के लिए यह बेहद खुशी की खबर है.जहां खेल के क्षेत्र से जिले को एक बड़ी उपलब्धि मिली है. पाकुड़ जिले के रहने वाली प्रतिभाशाली बेटी सृष्टि हांसदा ने इतिहास रच दिया है. सृष्टि हांसदा का चयन झारखंड महिला अंडर 15 क्रिकेट टीम में हुआ है. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा घोषित इस टीम में जगह बनाकर सृष्टि ने पूरे जिले को गौरवान्वित किया है. झारखंड महिला अंडर पंद्रह टीम बीसीसीआई घरेलू महिला अंडर 15 वनडे ट्रॉफी 2025–26 में भाग लेगी. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता दो जनवरी से दस जनवरी 2026 तक विशाखापत्तनम में आयोजित की जाएगी.
सृष्टि हांसदा का चयन उनकी मेहनत, अनुशासन और लगन का परिणाम
इस टूर्नामेंट में सृष्टि हांसदा झारखंड टीम की ओर से खेलते हुए पाकुड़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी. सृष्टि हांसदा का यह चयन उनकी मेहनत, अनुशासन और लगन का परिणाम है.राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होना पूरे पाकुड़ जिले के लिए गर्व का विषय है. इस उपलब्धि पर पाकुड़ के उपायुक्त और जिला क्रीड़ा पदाधिकारी ने सृष्टि हांसदा को बधाई और शुभकामनाएं दी है उन्होंने सृष्टि के कोच, प्रशिक्षकों और परिजनों की सराहना करते हुए कहा कि उनके सहयोग से यह सफलता संभव हो पाई है.
पढ़े उपायुक्त ने क्या कहा
उपायुक्त ने कहा कि सृष्टि हांसदा की यह सफलता पाकुड़ जिले की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी उन्होंने विश्वास जताया कि सृष्टि अपने शानदार प्रदर्शन से राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगी. यह उपलब्धि पाकुड़ जिले के लिए खुशी, गर्व और सम्मान का क्षण है.
रिपोर्ट-विकास कुमार
4+