जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): पूर्वी के बाद अब जमशेदपुर पश्चिमी से कांग्रेस भाजपा में भिड़ंत का मामला सामने आया है. कांग्रेस नेताओं ने छठ पर्व का बैनर फाड़ने के मामले में भाजपा नेता की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद कदमा थाना में भाजपा और कांग्रेस ने एक दूसरे के नेताओं पर नामजद केस दर्ज किया.
क्या है मामला
भाजपा पार्टी की ओर से उनके कार्यकर्ता की पिटाई को लेकर कदमा थाना में कांग्रेस पार्टी के नेताओं के नामजद केस दर्ज करवाया गया. वह भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के भतीजे बिट्टू गुप्ता के कहने पर उन्हें पीटा गया. जिसके बाद भाजपा के तमाम नेताओं ने थाने में पहुंच कांग्रेस पार्टी के तमाम नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई. जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. भाजपा नेताओं ने थाने में कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होगी तो जल्द हुआ सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. भाजपा पार्टी का कहना है कि छठ पर्व के दौरान कई जगहों पर बैनर और होर्डिंग लगाए गए थे. जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर लगी थी. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं द्वारा उस बैनर को पढ़ा गया और जब भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो कांग्रेस के बड़े नेताओं ने उसे बहुत बुरी तरह से पीटा. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. जिसका हम लोगों ने कड़ा विरोध जाहिर करते हुए प्रशासन को इस पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. अगर जल्द कार्रवाई नहीं होगी तो हम लोग अपना अगला कदम उठाएंगे.
पार्टी में शामिल असामाजिक तत्व सक्रिय
वहीं इस मामले में भाजपा पार्टी के जमशेदपुर पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि राजनीतिक पार्टी में शामिल असामाजिक तत्व के लोग भी सक्रिय हो गए हैं. जिस तरह भाजपा के कार्यकर्ता की पिटाई की गई है कांग्रेस पार्टी के नेता नहीं गुंडा है और हमारी पार्टी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं होगी तो ज्ञापन के माध्यम से एसएसपी के पास जाएंगे और पर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन को भी बाध्य होंगे, कांग्रेस पार्टी के नेता की गुंडागर्दी नहीं चलेगी.
नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से भी कदमा थाना पहुंच भाजपा के नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. कदमा - सोनरी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बबुआ झा ने कहा कि कदमा मेरिन ड्राइव में कल (30/10/22) को एक ओर भाजपा नेता नीरज सिंह के इशारे पर विक्की यादव और अभिषेक शर्मा ने झारखंड सरकार के स्वस्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बैनर - पोस्टर फाड़ा और हमारे कार्यकर्ता के साथ जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते करते हुए मारपीट कि जिसकी लिखित शिकायत कदमा थाना में कल ही (30/10/22) को कर दिया गया, अपने ऊपर होने वाले कार्यवायी से बचने और प्रेस मीडिया का ध्यान भटकाने व सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए अपना बैनर - पोस्टर खुद फाड़ उल्टे हमारे शांतप्रिय कार्यकता पर आरोप लगा रहे है, माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा छठ के उपलक्ष पर पूरे शहर के छठ घाटों पर साफ- सफाई, व्यवस्था जो कि गई , इससे विचलित हो कुछ तथाकथित छूटभैया किस्म के भाजपाई नेता शहर का शांतिपूर्ण माहौल बिगाड़ने के लिए माननीय मंत्री पोस्टर- बैनर फाड़ा, सुनील झा बबुआ ने चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा नेता इस तरह कि ओछी हरकत कर अपनी राजनीति रोटी सेकना बंद करे और पर्व - त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से बीतने दे अन्यथा कांग्रेस के शांत कार्यकर्ता मुहतोड़ जवाब देने में सक्षम है! सुनील झा ने कदमा थाना और प्रशासन से उपरोक्त मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई करने की मांग की ताकि भविष्य में कोई भी शरारती तत्व पर्व त्योहार में शांतिपूर्ण माहौल में खलल डालने कि हिम्मत ना जुटा पाए.
जांच जारी
फिलहाल दोनों शिकायत को पुलिस ने दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों की ओर से लिखित शिकायत दी गई है और आरोप लगाया गया है कि बैनर पढ़ा गया और जिसके बाद मारपीट की गई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा, जमशेदपुर
4+