धनबाद(DHANBAD): कोल पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामानुज प्रसाद ने कहा है कि कोल पेंशनर्स एसोसिएशन ने खेद प्रगट किया है कि फेडरेशन और एसोसिएशन के अथक प्रयास के बाबजूद पेंशनर्स के आश्रितों का पीपीओ सीएमपीएफडी के द्वारा जारी नहीं किया गया है. हर बार भरोसा मिलता है कि अमुक तारीख तक आश्रितों का पीपीओ जारी कर दिया जाएगा. किंतु जारी नही किया जाता है और सीएमपीएफओ कोई नया बहाना बनाकर मामले को टाल देता है. इसी परिपेक्ष्य में यह बताना जरूरी है कि दिनांक 2 जनवरी 24 को सीएमपीएफओ के आयुक्त की एक बैठक कोल इंडिया लिमिटेड केअध्यक्ष के साथ हुई और उस बैठक के बाद सीआईएल के अध्यक्ष ने पत्र जारी कर सभी अनुषंगी कंपनी को निर्देश दिया कि पेंशनर्स के आश्रितों के संबंध में वांछित सूचनाएं सीएमपीएफओ को उपलब्ध कराया जाये.
इस प्रकार इसे और टालने का मौका सीएमपी एफओ को दे दिया गया. उन्होंने आगे कहा है कि अपुष्ट खबर मिली है कि बीसीसीएल के डीपी 13 जनवरी को कल्याण भवन में पेंशनर्स की एक बैठक बुलाई है. संभव है की इस विषय पर बात हो. ज्ञातव्य हो कि जो पेंशनर्स काफी पहले रिटायर्ड हुए है, उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है. उन्हें और अधिक तनाव नहीं दिया जाए. इस संबध में यह उल्लेख करना अनुचित नहीं होगा की कर्मी के रिटायर होने के समय कोयला कंपनी आश्रितों की विस्तृत जानकारी तथा पति, पत्नी का संयुक्त फोटो भेज देता है. जिसके आधार पेंशन आदेश बैक को निर्गत किया जाता है. जिसे पीपीओ कहते है. इस प्रकार पेंशनर्स के आश्रितों की पूरी जानकारी सीएमपीएफ़ओ और कोल कंपनी के पास उपलब्ध है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+