धनबाद(DHANBAD) : गोली, बंदूक और बम धनबाद में खिलौना हो गया है. इनसे खेलने वाले लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे है. लेकिन इनकी चुनौतियों को पुलिस स्वीकार नहीं कर रही है, नतीजा है की खून खराबे की घटनाये बेशुमार हो रही है. खिलौने से जिस तरह बच्चे खेल कर अपना मन बहलाते है, उसी तरह अपराधी रंगदारी वसूलने के लिए गोली, बंदूक और बम से खेल रहे है. कोई दिन ऐसा नहीं बीतता, जब लूटपाट के लिए अथवा कोयले के धंधे में रंगदारी के लिए गोलियां नहीं चलती है. ताजा मामला रविवार की देर रात को सामने आया है. धनसर थाना क्षेत्र के चांदमारी में अमिताभ सिंह नामक युवक को गोली मार दी गई है. गोली उसकी जांघ में लगी है.
घायल को ले जाया गया है दुर्गापुर
धनबाद के अस्पतालों ने घायल को दुर्गापुर ले जाने की सलाह दी. उसके बाद अमिताभ सिंह को दुर्गापुर ले जाया गया है. उस के जांघ में गोली लगी है. धनसर थाना क्षेत्र के ही मनाइटांड़ के रहने वाला है अमिताभ सिंह. इस घटना के मूल में भी अवैध कोयले का व्यवसाय और उस पर वर्चस्व की जंग ही है. गोली अभी भी जांघ में फंसी हुई है. रविवार की शाम को ही जोगता थाना क्षेत्र में झाड़ी में छुपा कर रखे बमों के विस्फोट से 4 बच्चे घायल हो गए. एक बच्चे की हालत गंभीर है. उसे भी दुर्गापुर ले जाया गया है. वहां भी अपराधियों ने किसी कांड को अंजाम देने के लिए बम छुपा कर रखा था. बैर तोड़ने पहुंचे बच्चे उसे खेलने लगे और इसी क्रम में विस्फोट हो गया.
वर्चस्व की जंग में क़त्ल करने से भी परहेज नहीं
लोग बताते हैं कि वर्चस्व की जंग में इस्तेमाल करने के लिए ही इन बमों को रखा गया था. हाल की घटनाओं पर नजर दौड़ाये तो कोयलांचल में फायरिंग और बम बाजी की घटनाएं लगातार हो रही है. तिसरा थाना क्षेत्र में सोनू सिंह को गोली मारी गई. इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर चुप बैठ गई. उसके बाद झरिया के सिंह नगर में मारपीट हुई, जिसमें एक की जान चली गई. इसके पहले मटकुरिया में कोयला कारोबारी पप्पू मंडल के आवास के बगल में गोली लगने से नया बाजार के युवक की संदेहास्पद मौत हो गई थी. कालू बथान थाना क्षेत्र में पत्थर कारोबार से जुड़े कारोबारी की सटाकर गोली मार हत्या कर दी गई थी. रविवार की रात को ही बाघमारा जलापूर्ति योजना फेस 2 कैंप कार्यालय में अपराधियों ने धावा बोलकर गार्ड को गोली मार दी. घटनाओं की सूची लंबी है. महामहिम ने भी धनबाद दौरे के क्रम में अपराध की घटनाओं पर रोकथाम की सलाह दी थी. कोयला चोरी रोकने की भी बात कही थी. लेकिन कोयला चोरी रुक नहीं रही है. ढंग तरीके बदल कर कोयला चोरी में लगा गिरोह बाधक बनने वालों को रास्ते से बेख़ौफ़ हटा रहा है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+