धनबाद(DHANBAD) : देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया धीरे-धीरे निजी हाथों की ओर बढ़ रही है. कर्मियों की संख्या लगातार घट रही है, लेकिन कोल इंडिया कर्मचारियों-अधिकारियों की सुविधा के लिए नई-नई स्कीम लांच कर रही है. कुछ योजनाएं तो पुरानी है, उनको नए फ्लेवर के साथ लांच किया जा रहा है, तो कुछ नई योजनाए भी है. कोल इंडिया ने अपने अधिकारी और कर्मचारियों को सस्ते दर पर कई तीर्थ स्थलों पर कमरे की व्यवस्था की है. हालांकि यह नियम कोई नया नहीं है. पहले भी इस तरह की व्यवस्था थी. 2024 में कोल इंडिया ने नई सूची जारी की है. यह सूची 2024 से लेकर 2026 तक मान्य रहेगी. शर्त यही होगी कि 75 दिन पहले इसकी बुकिंग करानी होगी. अब कोल इंडिया के अधिकारी और कर्मचारी₹400 प्रतिदिन की दर से पुरी में एसयूवी पैलेस, मंसाली में रिसोर्ट लिमिटेड, दार्जिलिंग में बी प्रॉपर्टीज लिमिटेड, केवालम में होटल सागर बिच रिसोर्ट, मुनार में क्लॉडी वैली होटल, तिरुपति में होटल ग्रैंड ऑर्किड, दीघा में प्राइड विजन टैल केंपस में रह सकते है.
कोल इंडिया के इस निर्णय से कम खर्च पर ठहरने का कोयला अधिकारी और कर्मचारियों को मौका मिल सकता है. पहले भी कोल इंडिया ने कर्मचारियों के आश्रितों के नियोजन की नई नीति के बाद अधिकारियों के आश्रितों के नियोजन के नियम में भी संशोधन कर दिया था. संशोधित नियम में कोयला अधिकारियों के आश्रितों को अनुकंपा पर नियोजन में बड़ी राहत मिली थी. प्रबंधन ने अधिकारियों के आश्रितों के अनुकंपा पर नियोजन संबंधी नीति में संशोधन करते हुए गैर अधिकारियों की तरह कम उम्र के बच्चे को लाइव रोस्टर में शामिल करने तथा परिवार में किसी आश्रित के नौकरी में रहने के बाद भी अनुकंपा पर दूसरे आश्रित को नौकरी देने पर सहमति दे दी थी.
पूर्व में अधिकारियों की मौत पर कम उम्र के बच्चे का नाम लाइव रोस्टर में शामिल करने का प्रावधान नहीं था. परिवार का कोई सदस्य यदि कहीं भी नौकरी में है, तो दूसरे आश्रित को नौकरी नहीं मिलती थी. संशोधित नीति के अनुसार यदि किसी अधिकारी की मृत्यु हो जाती है, तो उसके पति या पत्नी के पास अनुकंपा पर नौकरी का विकल्प होगा. शर्त यही होगा की आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए. 18 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से कम आयु वाले अधिकारियों के आश्रितों को भी अनुकंपा पर नौकरी दी जाएगी. आश्रित बेटा या बेटी 18 वर्ष पूरा होने के बाद ही अनुकंपा पर नौकरी के लिए योग्य होंगे. इसके अलावा प्रमोशन में भी कोल् इंडिया ने बड़ी राहर दी थी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+