Coal India:कोयला उत्पादक कंपनी के अध्यक्ष की शुरू हुई खोज, जानिए क्या होगी पूरी प्रक्रिया !

धनबाद(DHANBAD) : देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया के अध्यक्ष की खोज शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार लोक उद्यम चयन बोर्ड ने वैकेंसी निकाल दी है. इस पद के इच्छुक अधिकारी 25 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. कोल इंडिया, उसकी अनुषंगी कंपनियों के अलावा केंद्र सरकार एवं अन्य संस्थाओं के अधिकारी इसके लिए आवेदन कर सकते है. फिलहाल के अध्यक्ष पीएम प्रसाद 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने वाले है. इधर, भारत सरकार के कोयला मंत्रालय ने कोल इंडिया के कार्यालय को देश के शीर्ष 50 कार्य स्थलों में शामिल किया है. "ग्रेट प्लेस टू वर्क" की ओर से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की 347 संस्थानों में कराए गए सर्वे के आधार पर कोल इंडिया को यह उपलब्धि मिली है.
60 सवालों के उत्तर के बाद लिया गया फैसला
तमाम प्रतिभागी कंपनियों के अधिकारियों और कर्मियों से पूछे गए लगभग 60 सवालों के उत्तर के बाद संगठन ने साल 2025 के लिए अपने परिणाम घोषित किए है. इसकी जानकारी संबंधित कंपनियों को दो दी गई है. कोल इंडिया की ओर से इस बारे में बताया गया है कि मुख्यालय एवं अनुषंगी कंपनियों मसलन बीसीसीएल, सीसीएल, ईसीएल, एसईसीएल, एमसीएल, एनसीएल और सीएमपीडीआई के अधिकारियों और कर्मियों के विचार कंपनी के बारे में पूछे गए. पूछा गया था कि आपकी कंपनी में काम करने का माहौल कैसा है? आपकी बातों को वहां सुना जाता है या नहीं? आपके सहकर्मियों का व्यवहार आपके साथ कैसा है? क्या आप इसमें कोई सुधार चाहते हैं? इसके जवाब के बाद कोल इंडिया को यह उपलब्धि मिली है.
जवाब देने वाले अधिकारी और कर्मियों के बारे में गोपनीयता बरती जाती है
जवाब देने वाले अधिकारी और कर्मियों के बारे में गोपनीयता बरती जाती है ताकि वह बिना किसी भय के अपनी राय दे सके. फिलहाल कोल इंडिया का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है. देश ही नहीं, बल्कि विदेश की भी सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड अब 50 साल की हो गई है. पहली नवंबर" 2024 को इस कंपनी के गठन के 50 साल पूरे हो गए है. इस कंपनी को महारत्न कोयला कंपनी का भी दर्जा प्राप्त है. 1975 में, जहां कोल इंडिया का उत्पादन लगभग 90 मिलियन टन था. वहीं 2024 में इस कंपनी का उत्पादन 775 मिलियन टन के करीब पहुंच गया है. कोल इंडिया से उत्पादित कोयले की आपूर्ति कोयला आधारित बिजली संयंत्र को 80% के लगभग होती है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+