धनबाद(DHANBAD): देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया कर्मचारी हित में लगातार फैसले ले रही है. आश्रितों को नौकरी की बात हो अथवा कर्मियों-अधिकारियो के बच्चों की पढ़ाई की. सारे मामलों में सुविधा बढ़ाई जा रही है. कोल इंडिया ने कई योजनाओं का प्रावधान किया है. सबसे महत्वपूर्ण है कि अब मेरिट स्कॉलरशिप योजना शुरू होने जा रही है. इस योजना के तहत दसवीं की परीक्षा में पहले से लेकर बीस वें स्थान तक आने वाले या 95% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को प्रति महीने 1350 रुपए दिए जाएंगे. तकनीकी और प्रोफेशनल परीक्षा में इस तरह के अंक लाने वालों को ₹3160 रुपए प्रति महीने मिलेंगे. हालांकि इस योजना की समीक्षा 5 साल बाद करने का प्रावधान रखा गया है. इसके अलावा कोल इंडिया और अनुषंगी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों के बच्चों को प्रेरणा स्कीम का भी लाभ मिलेगा. जानकारी के अनुसार मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को 18 सौ रुपए प्रति माह स्कॉलरशिप दी जाएगी.
कोल् इंडिया के अधिकारी -कर्मचारियों के बेटे -बेटियों को मिलेगी सुविधा
इसके लिए कर्मियों के बेटा या बेटी को सभी समेस्टर में 60% अंक लाना जरूरी होगा. कोल इंडिया फंक्शनल डायरेक्टर्स की बैठक में इन सब बातों पर निर्णय ले लिया गया है. यह भी तय हुआ है कि डिप्लोमा करने वाले छात्रों को 680 रुपए, रिकॉग्नाइज्ड इंस्टीट्यूट से आईटीआई करने वाले छात्रों को 560 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे . मान्यता प्राप्त संस्थान से बीए, बीएससी, बीकॉम, BBA, एमएससी आदि सहित कंपनी सेक्रेटरी की पढ़ाई करने वाले बच्चों को 1130 रुपए दिए जाएंगे. इसके लिए पिछली वार्षिक परीक्षा में 60 फ़ीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा भी अन्य फैसले लिए गए है. कोल इंडिया में कार्यरत कर्मचारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है. कोल इंडिया के इस फैसले से कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई में सुविधा होगी. इसके अलावा अनुकंपा पर नौकरी, आवास आवंटन, अनुकंपा पर नौकरी करने वाले लोगों को योग्यता के अनुसार प्रमोशन आदि देने का भी हाल ही में कोल इंडिया मैनेजमेंट ने कई क्रांतिकारी निर्णय लिया है. देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया धीरे-धीरे निजी हाथों की ओर बढ़ रही है.
कोल् इंडिया में लगातार घट रही कर्मचारियों की संख्या
कर्मियों की संख्या लगातार घट रही है, लेकिन कोल् इंडिया कर्मचारियों -अधिकारियों की सुविधा के लिए नई-नई स्कीम लांच कर रही है. कुछ योजनाएं तो पुरानी है ,उनको नए फ्लेवर के साथ लांच किया जा रहा है, तो कुछ नई योजनाए भी है. कोल इंडिया ने अपने अधिकारी और कर्मचारियों को सस्ते दर पर कई तीर्थ स्थलों पर कमरे की व्यवस्था की है. हालांकि यह नियम कोई नया नहीं है. पहले भी इस तरह की व्यवस्था थी. 2024 में कोल इंडिया ने नई सूची जारी की है. यह सूची 2024 से लेकर 2026 तक मान्य रहेगी. शर्त यही होगी कि 75 दिन पहले इसकी बुकिंग करानी होगी. अब कोल् इंडिया के अधिकारी और कर्मचारी₹400 प्रतिदिन की दर से पुरी में एसयूवी पैलेस, मंसाली में रिसोर्ट लिमिटेड ,दार्जिलिंग में बी प्रॉपर्टीज लिमिटेड, केवालम में होटल सागर बिच रिसोर्ट , मुनार में क्लॉडी वैली होटल, तिरुपति में होटल ग्रैंड ऑर्किड, दीघा में प्राइड विजन टैल केंपस में रह सकते है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+