देवघर (DEOGHAR): देवघर ही नहीं जामताड़ा जिला के सैकड़ों किसान को झारखंड के मुख्यमंत्री दुर्गा पूजा का तोहफ़ा देने वाले हैं. इनके द्वारा सारठ के सिकटिया बाराज के समीप मेगा लिफ़्ट इरीगेशन योजना की आधारशिला रखी जाएगी. सीएम के संभावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी अंतिम चरण में की जा रही है.
इतना लगेगा लागत और इन प्रखंडों के किसान होंगे लाभान्वित
देवघर जिला का सारठ विधानसभा क्षेत्र कई मायनों में महत्वपूर्ण है. धान का कटोरा कहे जाने वाला सारठ क्षेत्र में कोलियरी भी है. विधानसभा के लिहाज से पूरा सारठ के अलावा जामताड़ा जिला का करमाटांड़ प्रखंड आता है. वहीं यह विधानसभा दुमका लोकसभा क्षेत्र के अधीन आता है. आने वाले दिनों में किसानों के लिए वरदान साबित होने वाली मेगा पावर लिफ्टिंग योजना की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 9 अक्टूबर को आधारशिला रखी जाएगी. सारठ स्थित अजय नदी पर बना सिकटिया बाराज का पानी किसानों के खेतों में इसके जरिये पहुचाया जाएगा. इस मेगा पावर लिफ्टिंग योजना से पाइप लाइन के जरिये किसानो को खेती करने के लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी. 524 करोड़ की लागत वाली इस योजना का लाभ देवघर ही नही जामताड़ा के किसानों को मिलेगा. देवघर जिला के सारठ और करौं प्रखंड और जामताड़ा जिला का करमाटांड़ और जामताड़ा प्रखंड के 208 गाँव के किसान इस योजना से लाभान्वित होंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला के उपायुक्त विशाल सागर,एसपी अजित पीटर डुंगडुंग द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. इस दौरान झामुमो के विधानसभा प्रत्याशी रहे पूर्व जिप उपाध्यक्ष परिमल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नर्सिंग मुर्मू सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
सीएम का यह है कार्यक्रम
आगामी 9 अक्टूबर को सीएम हेमंत सोरेन हवाई मार्ग से दोपहर बाद 1 बजे करौं प्रखंड अंतर्गत करौं ग्राम में पटावर दुबे मंदिर मैदान स्थित अस्थायी हेलिपैड पर उतरेंगे.1 बजकर 10 मिनट में मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे.लगभग 1 घंटा 35 मिनट तक कार्यक्रम स्थल पर बिताने के बाद वह वापस हेलीकॉप्टर से रांची रवाना हो जायेंगे.
4+