साहिबगंज(SAHIBGANJ):सूबे के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन आज से साहिबगंज के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे.वहीं मुख्यमंत्री पद मिलने के बाद चम्पई सोरेन का पहला साहिबगंज दौरा है.सीएम यहां पहुंचकर सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
मुख्यमंत्री सबसे पहले अमर शहीद सिध्दो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करेंगे
आपको बता दें कि चम्पई सोरेन के शिड्यूल के अनुसार वह हवाईमार्ग से राज्यधानी से चलकर निर्धारित समय दो बजे अमर शहीद सिध्दो-कान्हू के जन्म भूमि भोगनाडीह पहुंचेंगे,भोगनाडीह पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन सबसे पहले अमर शहीद सिध्दो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे उन्हें नमन करेंगे.
सीएम साहिबगंज वासियों को अबुआ आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की सौगात देंगे
वहीं इसके बाद सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.सरकारी कार्यक्रम से सीएम चम्पई सोरेन साहिबगंज वासियों को अबुआ आवास योजना सहित कई अन्य योजनाओं की सौगात देंगे,साथ ही कई परिसम्पतियों एवं नियुक्ति पत्र का भी वितरण करेंगे,वहीं चंपई सोरेन के आगमन और उन्हें सुनने के लिए जिले के आदिवासियों में बेहद उत्साह देखा जा रहा है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+