रांची(RANCHI): झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है ऐसे में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ अजमेर के शरीफ दरगाह में चादर चढाया. इस दौरान सीएम दिल्ली पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की. वहीं हेमंत सोरेन द्वारा इस मुलाकात को एक औपचारिक मुलाकात बताया गया है, लेकिन चुनाव से पहले यह मुलाकात काफी मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं.
आगामी चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण यह मुलाकात
दरअसल हेमंत सोरेन अपनी पत्नी के साथ अभी दिल्ली दौरे पर है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की गई, तस्वीर को साझा किया है. जहां हेमंत सोरेन के साथ कल्पना सोरेन और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल नजर आ रहे हैं. वहीं इस मुलाकात को देखते हुए आगामी चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दरअसल राजनीतिक गलियारों में सीट शेयरिंग की चर्चा चल रही है इसे लेकर यह मुलाकात अहम है.
सीएम निर्मित झारखंड भवन का उद्घाटन करने पहुंचे दिल्ली
दरअसल हेमंत सोरेन दिल्ली जाने से पहले अजमेर जा कर उन्होंने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाया. जिसके बाद सीएम दिल्ली में निर्मित झारखंड भवन का उद्घाटन करने पहुंचे. इस बीच उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की.
4+