गिरीडीह(GIRIDIH): सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को डुमरी पहुंचे. इस दौरान डुमरी मे चुनावी रोड शो में हिस्सा लिया. रोड शो के दौरान सैकड़ों की संख्या में जेएमएम समर्थक और स्थानीय जनता जनार्दन के साथ-साथ राज्य के कई मंत्री और विधायक शामिल हुए. आपको बताये कि हेमंत सोरेन डुमरी के झारखंड कॉलेज सी के मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरे और दलबल के साथ डुमरी के कुलगो पहुंचे.
डुमरी में सीएम हेमंत सोरेन का रोड शो
आपको बता दें कि उनका काफिला कुलगो होते हुए डुमरी चौक , झारखंड चौक, ईसरी बाज़ार चौक , रांगामाटी रेलवे गुमटी होते हुए चरकी टोंगरी , निमियाघाट चौक पहुंचा. वहीं उसके बाद झारखंड कॉलेज के मैदान में रोड शो का का काफिला पहुंचते ही सीएम रांची के लिए रवाना हो गए. रोड शो के दौरान सीएम काले रंग के थार गाड़ी में सवार थे, जिसकी अगली सीट में प्रत्याशी बेबी देवी बैठी थी, और उनके साथ मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री आलमगीर आलम और गिरिडीह सदर विधायक संदीप कुमार सोनू खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे.
लोगों से की बेबी देवी के पक्ष में वोट देने की अपील
वहीं सड़क के किनारे सीएम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. और सीएम का अभिवादन कर रहे थे. सीएम हेमंत सोरेन ने भी सबका अभिवादन स्वीकार किया. तो वहीं दूसरी तरफ मंत्री बन्ना गुप्ता बेरमो विधायक अनूप सिंह सहित आई एनडीआईए गठबंधन के कई विधायक काफिले में साथ-साथ चल रहे थे. बताया जाता है कि सीएम के इस रोड रोड शो से फिलहाल डुमरी के चुनाव में गर्माहट बढ़ गई है. अब देखना होगा कि इस डुमरी उपचुनाव में किस प्रत्याशी को जीत मिलती है, और किसे हर का मुंह देखना पड़ेगा.
रिपोर्ट- दिनेश कुमार
4+