गोड्डा(GODDA):आज झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गोड्डा पहुंचे थे.जहां बोआरीजोर प्रखंड के राजाभिट्ठा के डोमन सोरेन मैदान से सीएम और उनके मंत्रियों द्वारा जिले में 54 करोड 73 लाख रुपयों के योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया.वहीं इसके साथ ही परिसम्पतियों का भी वितरण किया गया.महिला स्वयं सहायता समूहों, JSLPS के महिला दीदियों को भी चेक वितरित किया तो वहीं लगभग 10 वाहनों की चाभी भी लाभुकों को सौंपी गई.इसके साथ ही मुख्मंत्री मईयां सम्मान योजना के 151 लाभुकों से मुलाकात कर उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई.
सीएम के साथ कैबिनेट के तीन मंत्री रहे मौजूद
वहीं इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनके कैबिनेट के तीन मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ,बेबी देवी तथा दीपिका पाण्डेय सिंह के अलावे हेमंत सोरेन की पत्नी तथा गांडेय विधायक कल्पना सोरेन और विधायक प्रदीप यादव भी मौजूद थे.
योजनाओं को देख विरोधियों को हो रहा दुःख-हेमंत
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व की बीजेपी तथा गठबंधन की सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई .उन्होंने कहा कि आज हम सभी महिलाओं को सम्मान देने की शुरुआत कर चुके है. जिनसे सभी महिलाओं को लाभ मिलने जा रहा .इस योजना से उन लड़कियों और महिलाओं को लाभ मिलेगा जो कमजोर तबके की हैं. सावित्री बाई फुले हो या फिर 50 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को पेंशन ,या फिर मईयां सम्मान योजना से मिलने वाली लाभ से महिलाएं जब लाभान्वित होने लगी तो हमारे विरोधियों को दर्द होने लगा है.जब इनकी डबल इंजन की सरकार थी तो महिलाओं के लिए योजनाये क्यों नहीं लेकर आये थे ,आज जब हम लेकर आये तो इन्हें बड़ी तकलीफ होने लगी है .
अगली बार सरकार बनी तो प्रत्येक घर को एक लाख देने की है योजना-हेमंत
हेमंत सोरेन ने आगे ये भी ऐलान कर दिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अगर हमारी सरकार आई तो हम प्रत्येक परिवार को एक एक लाख रूपये देने का काम करने वाले हैं. बहरहाल एक एक लाख मिलेगी या नहीं ये तो आने वाला वक्त बतायेगा, मगर आगामी चुनाव के लिए महिलाओं के लिए ऐसी योजनायें धरातल पर उतारकर विपक्षियों के पेशानी पर बल जरुर पड़ने के आसार नजर आ रहे हैं.
गोड्डा से अजीत की रिपोर्ट
4+