रांची (RANCHI): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में ध्वजारोहण किया. साथ ही उन्होंने समस्त झारखनवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हम स्वतंत्रता दिवस बड़े धूम धाम से मना रहे है. लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारे सवंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान ने आज़ादी दिलाई है. झारखंड के वीर शहीद भगवान बिरसा मुंडा, तिलका मांझी, सिधो कान्हो, नीलाम्बर पीताम्बर को नमन किया.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब के सोच का परिणाम है कि देश के आदिवासी दलित आज शशक्त हुए है. झारखंड गठन के बाद राज्य में गरीबी और पलायन एक बड़ी समस्या थी.हामरी सरकार आने के बाद गरीबी और पलायन रोकने के दिशा में काम कर रहे है. गरीबो की आवाज़ सरकार तक पहुंचे साथ ही शासन प्रशासन सभी राज्य वासियों के लिए काम करे. इस दिशा में काम किया जा रहा है.
हमारी सरकार आने के बाद पुरानी पेंशन लागू किया,पिछडो को आरक्षण देने का काम किया. पहली बार सरकार जनता के द्वारा गयी और उनके काम को ऑन स्पॉट करने का काम किया.
हमने वादा किया था कि तीन कमरों का आवास देंगे. राज्य सरकार अब अबुआ आवास योजना के तहत तीन कमरों का घर देने का काम करेंगे. राज्य की ग्रामीण महिलाओं को फूलों झानो योजना के तहत स्वालम्बी बनाने का काम कर रहे हैं.
आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वारा कार्यक्रम को इस वर्ष फिर से शुरू किया जाएगा. नियुक्ति के मामले में लगातार काम किया जा रहा है. इस साल 36 हज़ार पदों पर नियुक्ति निकाली गई है. सरकार कोशिश कर रही है कि नियुक्ति में झारखंडी युवाओं को ज्यादा प्राथमिकता दी जायेगी.
रिपोर्ट:समीर हुसैन
4+