रांची(RANCHI): झरखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज से की है. इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए है. जिसपर लोग अपनी समस्या का ऑन स्पॉट समाधान कराने पहुंच रहे हैं. इस योजना की शुरुआत में खुद मुख्यमंत्री साहिबगंज पहुंचे हैं.भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया है. इस दौरान सीएम अपने सम्बोधन में विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए दिखे. खुल कर रघुवर दास से लेकर बाबूलाल और केंद्र पर हमला बोला है.सीधे सीएम ने भाजपा को आदिवासी अल्पसंख्यक विरोधी बताया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश में महंगाई बढ़ी हुई है. 400 के सिलेंडर को 1200 कर दिया है.गरीबों के थाली से निवाला छीनने का काम कर रही है. इस बीच जब राज्य में हमारी सरकार काम कर रही है तो विपक्ष को पेट में दर्द हो रहा है. सूबे में आदिवासी अल्पसंख्यक और दलित को आगे बढ़ाने को लेकर कई योजना लेकर आए है. बेटियों की पढ़ाई के लिए पूरा खर्च सरकार उठा रही है तो वृद्धाओं को पेंशन देने का काम कर रहे है. इसके साथ साथ स्व रोजगार के लिए सरकार पैसा दे रही है.बच्चों को डॉक्टर इंजीनियर,आईएएस और आईपीएस की तैयारी से लेकर पढ़ाई का पूरा खर्च देने का काम कर रही है.
यह सब होता देख भाजपा को बेचैनी हो रही है.जब सीधे चुनाव को कुछ नहीं कर सकी तो अब पीछे से वार करने में लगी है. भ्रष्टाचार का आरोप राज्य सरकार पर लगा रही है. भ्रष्टाचार का काला खेल तो रघुवर दास ने खेला था. जिसे बचाने के लिए ओडिसा का राज्यपाल बना दिया गया.सीएम ने कहा कि “अरे... यार पीछे से काहे वार करते तो हिम्मत है तो सामने आकर करो ना” वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को निशाने पर लेते हुए कहा कि कई आदिवासी नेता भाजपा में शामिल होकर खुद को बड़ा नेता समझ रहे है. 14 साल तक शिबू सोरेन बनने की चाहत में भटक रहे थे. अब बेवजह बयानबाजी कर खुद को सुर्खियों में बनाए रहना चाहते है. ऐसे लोगों को गुजरात भेजने का काम करेंगे.
4+