शहीद निर्मल महतो के दिखाए गए रास्ते पर ही चल कर समाज का होगा उद्धार : सीएम हेमंत सोरेन


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : आज शहीद निर्मल महतो की जयंती है. इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमशेदपुर के कदमा के उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो समाधि स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री चम्पई सोरेन सहित झामुमो के कई विधायक सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने शहीद निर्मल महतो को श्रद्धासुमन अर्पित किया.
शहीद के जीवनी से सिख लेने की जरूरत
वहीं इस मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया था. जहां सभी उपस्थित अतिथियों ने लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद निर्मल महतो की जीवनी से सिख लेने की जरूरत है. उन्हीं के दिखाए गए रास्ते पर चल कर समाज का उद्धार होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद निर्मल महतो की संघर्ष का फल है. आज झारखंड अलग राज्य बना है. शहीद निर्मल महतो की जीवनी मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को बताया और राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचे. इसको सुनिश्चित करे कार्यकर्ताओ को दिशा निर्देश दिया, जिसके बाद मुख्यमंत्री रांची के लिए रवाना हो गए.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+