पलामू(PALAMU): पलामू दौरे पर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने आज पलामू पुलिस लाइन स्टेडियम में पदाधिकारियों के साथ गढ़वा और पलामू जिले में हो रहे प्रगतिकार्य की संयुक्त रूप से समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दोनों जिले के सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना,किसान क्रेडिट कार्ड, मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन,प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, रिवेन्यू कोर्ट, ऑनलाइन मोटेशन और विधि व्यवस्था की गहन समीक्षा की.
इस दौरान उन्होंने जिलों में हो रहे पत्थर और बालू के अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अधिकारियों को सख्ती से निपटने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो यह व्यवसाय करना चाहते हैं उनका लीज बनवाएं, तस्करों पर लीगल एक्शन लें.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि सरकार पूरी संवेदना के साथ ग्रामीणों के हित की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कार्य कर रही है. जनहित की ये योजनाएं ग्रामीणों के बीच पहुंचे, इसके लिए पदाधिकारी जिम्मेदार बनकर काम करें, उनके उम्मीदों पर खरा उतरें. ग्रामीणों को समृद्ध करें ताकि ग्रामीण व्यवस्था मजबूत हो सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण यदि किसी पदाधिकारी के पास आए तो आप उनसे अवश्य मिले और उनकी समस्याओं को सुनकर उसे निष्पादित करें.
31 दिसंबर 2022 तक सभी को कैंप लगाकर या ड्राईव चलाकर योजनाओं को करें पूरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ प्रखण्डों में इन योजनाओं में अपेक्षित विकास नहीं हुए है. लोगों तक योजनाएं या तो उनको जागरूक करने या किसी और वजह से नहीं पहुंच पाई है, पदाधिकारी उन सभी त्रुटियों को दूर करने का काम करें और 31 दिसंबर 2022 तक सभी को कैंप लगाकर या ड्राईव चलाकर योजनाओं से आच्छादित करने का काम करें. उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रखंड के पदाधिकारियों के कार्य प्रणाली को साझा करने को कहा. उन्होंने कहा कि आप जनता के लिए काम करें जिससे वे आपके काम से आपको जाने और आपको याद रखें.
पशुतस्कर कह कर मॉबलिंचिंग के मामलों को रोकने का काम करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण व्यवस्था की सबसे बड़ी कड़ी है पशुधन. इस व्यवस्था को पुनः स्थापित करनी है, जिससे आए दिन महिलाओं में खून की कमी, बच्चों में कुपोषण आदि समस्याओं का निदान हो सके. उन्हें पौष्टिक आहार घर में ही मिल सके. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि लोगों को पशुधन योजना से आच्छादित करें. उन्होंने कहा कि पशुओं के व्यापार में पलामू जिले में पशुतस्कर कह कर मॉबलिंचिंग के मामले आये हैं. इस तरह के मामलों को रोकने का काम करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई ऐसा अपराध करता है वो दंड के योग्य है लेकिन इस तरह के अफवाह में पशु व्यापार को हानि नहीं पहुंचानी है. उन्होंने कहा अगर कोई अपराधी है तो उसकी सूचना पुलिस को दें, पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी, अगर कोई मॉबलिंचिंग जैसी कृत्य को बढ़ावा देता है तो उसे रोकने का काम करना है.
कांट्रेक्ट पर कार्य कर रहे स्वयं सेवक, जल सहिया आदि को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से जोड़ें
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांट्रेक्ट पर कार्य कर रहे स्वयं सेवक, जल सहिया आदि को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से जोड़ें जिससे उनका भी विकास हो. ऐसा न हो कि वे केवल पदाधिकारियों के लिए न्यूनतम वेतन पर कार्य करते रह जाएं.
मुख्यमंत्री ने सर्वजन पेंशन के क्षेत्र में दोनों जिले के बेहतर प्रदर्शन को सराहा. साथ ही उन्होंने कहा कि एकल महिलाओं और दिव्यांगजनों को भी इससे आच्छादित करने का काम करें. उन्होंने कहा कि ड्राइव चलाकर एकल महिलाओं और अनाथ बच्चों को एक साथ टैग करने का काम करें, जिससे बच्चे को घर जैसा माहौल मिल सके और उस एकल महिला को ही अनाथ बच्चे को मिलने वाली सहायता राशि और एकल महिला पेंशन दिया जाए जिससे उनका विकास हो सके.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर गांव में श्रम आधारित कम से कम 5 योजना मनरेगा के अन्तर्गत मानव दिवस सृजित कर करें. जिससे गांव के लोगों को उनके आसपास ही काम मिल जाये. उन्हें काम के लिए पलायन करने से रोक जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑनलाइन मोटेशन ससमय निष्पादित करें. कम्बल वितरण जो नहीं हो पाए हैं उसे ससमय कर लें. किसान पाठशाला और स्मार्ट विलेज जैसे योजनाओं पर विशेष धयान दें.
तस्करों पर लें लीगल एक्शन
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने विधि व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि गढ़वा जिले के बुढापहाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की समस्या को खत्म करने के लिए उस क्षेत्र का विकास करना है. वहां के सड़कों का सुदृढ़ीकरण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाएगा. उन्होंने पत्थर और बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया. जो यह व्यवसाय करना चाहते हैं उनका लीज बनवाएं, तस्करों पर लीगल एक्शन लें. विधि व्यवस्था के बारे में दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षक ने अपने-अपने जिलों में अपराध, अपराधी और उनपर हुए कार्रवाई के विषय पर मुख्यमंत्री को विस्तृत रूप से जानकारी दी. दोनों जिलों में इसकी स्थिति पहले से बेहतर है. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने कहा कि बालू और पत्थर के अवैध खनन में सम्मलित लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने में कदापि नहीं हिचके.
4+