मुख्यमंत्री का मंत्रियों को सलाह, दागी और बदनाम को ऑफिस में घुसने ना दे

रांची(RANCHI): झारखंड में अबुआ सरकार बनी है और अब रफ्तार से काम काज को आगे बढ़ाने में लगी है. पहली कैबिनेट से ही राज्य वासियों को सीएम ने सौगात दी है. इसके बाद दोबारा से कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक कर हेमंत सोरेन ने सलाह दी है. मंत्री अपने दफ्तर में किसी भी दागी और बदनाम को घुसने नहीं दे. अपने निजी सहायक और आप्त सचिव की पृष्टभूमि को भी जान ले. जिससे किसी तरह का आरोप सरकार पर ना लग सके. बेहतर तरीके से अपने अपने विभाग का काम पूरा करने का निर्देश दिया.
दरअसल हेमंत सोरेन शुक्रवार को अपने सभी मंत्रियों के साथ घंटों बैठक किया है. झारखंड मंत्रालय में बैठक में सभी मंत्री से उनके काम के बारे में चर्चा की गई. कौन से विभाग में कौन योजना चल रही है इसे लेकर विचार विमर्श किया है. साथ ही सभी योजनाओं की कमी को भी ध्यान में रख कर उसे पूरा करने की बात सीएम ने कही है. इस दौरान सबसे बड़ी बात हेमंत सोरेन की रही की उन्होंने साफ कहा है कि मंत्री के कार्यालय में कोई भी दागी या बदमनाम व्यक्ति नहीं रहे इसका ख्याल रखना है.
अगर देखे तो पिछले कार्यकाल के दौरान हेमंत सोरेन के मंत्रियों पर कई आरोप लगे थे. पहली बार झारखंड मंत्रालय से घूस के पैसे एक विभाग के आप्त सचिव के कैबिन से मिले. इसे देखते हुए हेमंत पहले ही सभी को निर्देश दे दिया है. जिससे अबुआ सरकार पर कोई आरोप ना लगे. साथ ही जनता के काम को प्राथमिकता में रख कर आगे की कार्रवाई की जाए.
इसके अलावा और भी कई बिंदुओं पर हेमंत सोरेन ने मंत्रियों को सलाह दी है. राज्य में चल रही योजनाओ की समीक्षा के साथ साथ उसके फीडबैक के बारे में भी जानकारी लेने को कहा है. ग्रामीण इलाकों में जाकर योजनाओं की हकीकत पता करने की बात कही है. इसके अलावा योजना के बारे में हर एक टेक्निकल पहलुओं को भी समझने की भी बात कही है.जनता से योजना के बारे में जानकारी जुटाने के लिए कहा है. बाद में अगर किसी अधिकारी की शिकायत मिलती है तो इसकी जानकारी मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही है.
अब मुख्यमंत्री के इस तेवर को देख कर पूरे झारखंड में चर्चा है. लोगों ने हेमंत की तुलना नयाक फिल्म के अनिल कपूर से कर रहे है. जिस तरह से फैसला अनिल कपूर फिल्म में ले रहे थे उसी तरह हेमंत भी ऑनसपोट कार्रवाई कर रहे है. जब से हेमंत मुख्यमंत्री बने है इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर कार्यालय तक जब हेमंत के पास कोई शिकायत पहुँच रही है तो इसका तुरंत समाधान भी हो रहा है.
4+