बाघमारा के चिटाहीधाम में धीरेंद्र शास्त्री के प्रस्तावित कार्यक्रम पर संशय के बादल ,जानिए विधायक की क्या है डिमांड


धनबाद(DHANBAD) | बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो चिटाहीधाम में कार्यक्रम करने की प्रशासन से अनुमति मांग रहे है. अभी तक उन्हें अनुमति नहीं मिली है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री का दो-तीन और 4 दिसंबर को चिटाहीधाम रामराज मंदिर में कार्यक्रम प्रस्तावित है. लेकिन अभी इस कार्यक्रम पर से संशय के बादल छंटे नहीं है. बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने जिला प्रशासन पर धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर जानबूझ कर अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया है. गुरुवार को उन्होंने धनबाद में कहा कि कार्यक्रम के लिए बागेश्वर धाम से अनुमति मिल चुकी है. सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है लेकिन अभी तक जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिली है. अनुमति के लिए वह पिछले 31 अक्टूबर से ही कोशिश कर रहे है. आलाअधिकारियों के अलावा एसएसपी और ग्रामीण एसपी से भी पत्राचार किए है.
दावा -कार्यक्रम हुआ तो दस लाख लोग पहुंचेंगे
उनका कहना है कि यह कोई राजनीतिक नहीं ,बल्कि आध्यात्मिक कार्यक्रम है और लाखों लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. विधायक का दावा है कि इस कार्यक्रम में 10 लाख लोग आ सकते है. इतने लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए पांच सड़के हैं ,सभी सड़क पक्की है. लोगों को आने और जाने में कोई परेशानी नहीं होगी . उन्होंने जिला प्रशासन से लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए अनुमति देने का अनुरोध किया है. इधर पुलिस का कहना है कि लोगों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. जांच कराई जा रही है, सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अनुमति दी जा सकती है. अनुमति नहीं मिलने से पूरे कार्यक्रम में पर असमंजस की स्थिति है. ढुलू महतो का कहना है कि अगर प्रशासन से जल्द अनुमति मिल जाती है, तो पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम की तैयारी की जाएगी. बाघमारा विधायक का कहना है कि लोगों के आग्रह पर कार्यक्रम की पहल की गई है. हर दिन धनबाद सहित आसपास के जिले के लोग कार्यक्रम को लेकर फोन कर रहे है. लोगों में काफी उत्सुकता है, जिला प्रशासन को इसे समझना चाहिए.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+