धनबाद(DHANBAD): धनबाद का विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय फिलहाल राज भवन के निशाने पर है. दो सप्ताह में चार बड़े अधिकारियों पर गाज गिरी है. सूची में कुछ और नाम हैं .हो सकता है कि जल्द ही इन पर भी करवाई की जाए.
यूनिवर्सिटी की प्रॉक्टर और कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल के कोआर्डिनेटर खिलाफ अब विभागीय कार्रवाई शुरू
पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुखदेव भोई के कार्यकाल में हुई गड़बड़ियों के मामले को लेकर राज भवन गंभीर हो गया है. एक से एक अनियमितता उजागर हुई है. यूनिवर्सिटी की प्रॉक्टर डॉक्टर सुधीनता सिन्हा और कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल के कोआर्डिनेटर डॉ अशोक कुमार माजी को राजभवन के आदेश पर हटा दिया गया है. सिर्फ हटाया ही नहीं गया है, यह निर्देश भी है कि भविष्य में इन्हें जवाब देही वाला कोई पद नहीं दिया जाए. दोनों के खिलाफ अब विभागीय कार्रवाई भी शुरू होगी.
कुछ और अधिकारी भी राजभवन के रडार पर
डॉक्टर सुधीनता सिंह 16 नवंबर 2022 से 7 जुलाई 2023 तक रजिस्ट्रार भी रही .अभी प्रॉक्टर के साथ साइकोलॉजी की विभाग अध्यक्ष थी. डॉक्टर अशोक कुमार माजी 9 में 2022 से कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल के कोऑर्डिनेटर थे. गुरुवार के दोपहर को मेल आया, उसके बाद तत्काल दोनों को हटाते हुए शिक्षण कार्य के लिए उनके मूल विभाग में भेज दिया गया .सूत्र बताते हैं कि कुछ और अधिकारी भी राजभवन के रडार पर हैं .उनके खिलाफ भी शिकायतों का पुलिंदा पहुंचा हुआ है. धनबाद का विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय अपने जन्म काल से ही विवादों में रहा. अब तक के यहां पढ़ाई कम भ्रष्टाचार अधिक किए गए हैं.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो
4+