रांची (RANCHI) : वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारी में जुट गई है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सभी बड़े नेता झारखंड पहुंचकर अपने कैडर वोटों में ऊर्जा भरने का काम करते नजर आ रहे हैं. इसी को लेकर झारखंड में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्र महासचिव व पूर्व सांसद डी राजा रांची पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, और आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जाने की सलाह दी. कार्यकर्ताओं से सम्मेलन में मुलाकात करने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की. वहीं सोमवार को डी राजा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि किस प्रकार से चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पटखनी देनी है, जिसे लेकर चर्चा की गई है.
आगामी चुनाव में बीजेपी के दांत खट्टे
अपने दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे डी राजा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने 7 लोकसभा सीटों को चिन्हित किया है. जहां पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी अपना कैंडिडेट खड़ा कर सकता है. वहीं प्रेस वार्ता में सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा के साथ मौजूद पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि आगामी 27 जून को विस्थापितों के लिए संघर्ष करने वाली सभी संगठनों एवं मोर्चा के लोगों के साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राजभवन के समक्ष प्रदर्शन करेगी.
मुख्यमंत्री ने इस बात का दिया आश्वासन
इस प्रेस वार्ता में भुनेवश्वर मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान हमारे सभी नेताओं ने विस्थापितों की समस्याओं की बात को रखा. जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में इस पर विचार किया जाएगा. 23 जून को पटना में विपक्षी पार्टियों की होने वाली बैठक को लेकर कहा है कि सीबीआई की तरफ से उनके राष्ट्र महासचिव डी राजा, सीपीआई(एम) की तरफ से सीताराम येचुरी, सीपीआईएम(एल) की तरफ से दीपांकर भट्टाचार्य मौजूद रहेंगे. वहीं आगामी चुनाव को लेकर झारखंड में सभी विपक्षी पार्टियों के साथ बातचीत जारी है. सभी विपक्षी पार्टियां जल्द ही एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी का आगामी चुनाव में दांत खट्टे करने का काम करेगी
4+