1932 और नियोजन नीति के दावे फेल, अब झामुमो के ही विधायक खोल रहे सरकार की पोल- निर्भय शाहाबादी
.jpeg)
.jpeg)
गिरिडीह(GIRIDIH): हेमंत सरकार के खिलाफ जन आक्रोश मार्च को सफल बनाने के लिए भाजपा नेता दिन रात क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. गिरिडीह भाजपा भी रांची में होने वाले अपने शक्ति प्रदर्शन को लेकर कड़ी धूप में पसीना बहा रही है. लगातार भाजपा नेताओं द्वारा जिले के विभिन्न पंचायत और गांव जा कर इस कार्यक्रम की जानकारी दी जा रही है. शनिवार को पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी भी सदर विधानसभा के कई इलाकों के गांव गांव घूम कर ग्रामीणों से मुलाकात की. 11 अप्रैल के शक्ति प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया. पीरटांड़ के करीब आधा दर्जन गांवों का भ्रमण किया.
ग्रामीणों से मिलने के दौरान पूर्व सदर विधायक शाहाबादी ने कहा की लूट की छूट देने वाले इस हेमंत सरकार के अब दिन पूरे हो चुके हैं. जल जंगल जमीन बचाने की दुहाई देने वाली अब यही सरकार गिरिडीह समेत राज्य के जमीनों को लुटा रही है. भाजपा ने राज्य के आदिवासी बहनों का सम्मान बढ़ाया, और अब हेमंत सरकार के कार्यकाल में आदिवासी बहनों के आबरू को लुटा जा रहा है. लेकिन हेमंत सरकार एक अफसोस तक नहीं जताती है. नियोजन नीति को लागू करने का दावा करने वाली हेमंत सरकार के दावे अब उनके पार्टी के नेता ही हवा निकाल रहे हैं. युवाओं को नौकरी मिलना तो एक सपना हो गया. और जो लोग पहले से नौकरी में थे, उन्हें भी वेतन और मानदेय मिलना बंद हो गया है. इसका उदाहरण राज्य की पोषण सखी बहनें और जलसहिया है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार
4+