धनबाद में शहर की सरकार: इंदु देवी की चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह कैसे बनेंगी "किंग मेकर"!!


धनबाद(DHANBAD) | धनबाद की मेयर रह चुकी हूं, जनता चाहती है कि फिर मेयर पद का चुनाव लड़ूं, यह कहना है धनबाद नगर निगम की पहली मेयर श्रीमती इंदु देवी का. शनिवार को उन्होंने घोषणा कर दी कि वह धनबाद नगर निगम से मेयर का चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया। शनिवार को उनकी पुत्रवधू आसनी सिंह ने भी कहा कि सबकी इच्छा है कि उनकी सास श्रीमती इंदु देवी मेयर का चुनाव में लड़ें। धनबाद मेयर का सीट सामान्य घोषित होने के बाद ही तैयारी शुरू कर दी गई थी. यह अलग बात है कि इंदु देवी की पुत्रवधू आसनी सिंह भी मेयर का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी.
तीन बच्चों का नियम आसनी सिंह के लिए बन गई बाधा
लेकिन तीन बच्चों के नियम की वजह से वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगी। ऐसे में उनकी सास इंदु देवी चुनाव लड़ेंगी। इसके बाद से यह अब माना जाने लगा है कि झरिया के पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह अपनी उम्मीदवारी से पैर खींच सकती हैं. वह इंदु देवी को समर्थन कर सकती हैं. बता दें कि पिछले दिनों पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर ने कहा था कि वह चुनाव लड़ सकती हैं. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वह चुनाव लड़ेंगी। चुकि नगर निगम का चुनाव दलीय आधार पर नहीं होता ,इसलिए भी संभावना बन रही थी कि पूर्णिमा नीरज सिंह निगम में मेयर का चुनाव लड़ सकती हैं. लेकिन इंदु देवी की चुनाव लड़ने की सार्वजनिक घोषणा के बाद पूर्णिमा नीरज सिंह चुनाव लड़ेंगी, इसमें संदेह व्यक्त किया जा रहा है.
सूर्यदेव सिंह का परिवार फिलहाल तीन खेमे में बटा है
दरअसल, सूर्यदेव सिंह का परिवार अभी तीन खेमे में बटा हुआ है. एक खेमा रघुकुल है, जिसका प्रतिनिधित्व पूर्णिमा नीरज सिंह कर रही हैं. दूसरा खेमा है रामधीर सिंह का, जिसका प्रतिनिधित्व अभी आसनी सिंह और इंदु देवी कर रही हैं. रामधीर सिंह फिलहाल आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं, तो आसनी सिंह के पति शशि सिंह कोयला कारोबारी सुरेश सिंह हत्याकांड में फरार हैं. तीसरा खेमा सिंह मेंशन का नेतृत्व फिलहाल विधायक रागिनी सिंह, पूर्व विधायक संजीव सिंह और संजीव सिंह के छोटे भाई सिद्धार्थ गौतम कर रहे है.
2024 के विधानसभा चुनाव में कुछ ऐसा था पारिवारिक समीकरण
2024 के विधानसभा चुनाव में रामधीर सिंह का परिवार खुलकर पूर्णिमा नीरज सिंह का समर्थन किया था. ऐसे में यह माना जा रहा है कि इंदु देवी के खिलाफ पूर्णिमा नीरज सिंह चुनाव लड़ने से परहेज करेंगी। यह अलग बात है कि पूर्णिमा नीरज सिंह ने खुद अपनी ओर से चुनाव लड़ने की घोषणा अभी तक नहीं की है. वैसे, झरिया के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्णिमा को अब मेयर चुनाव लड़ने के बजाय अपनी राजनीतिक कद को ऊंचा करना चाहिए, उन्हें सांसद का चुनाव लड़ने की जमीन तैयार करनी चाहिए। ऐसे में यह माना जा रहा है कि मेयर चुनाव में अगर वह खुद चुनाव नहीं लड़ती हैं. तो "किंग मेकर" की भूमिका में आ सकती है. वैसे ,क्या सिंह मेंशन की ओर से भी कोई चुनाव मैदान में खड़ा होगा, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है.
आसनी सिंह ने कहा -परिवार के सभी लोगों से बात कर सकती हैं
चर्चा तो है कि पूर्व विधायक संजीव सिंह चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं, लेकिन अभी कोई घोषणा सामने नहीं आई है. ना उनकी ओर से और नहीं समर्थकों की ओर से. गौरतलब है कि एक सवाल के जवाब में आसनी सिंह ने कहा कि परिवार का मामला है और वह रघुकुल और सिंह मेंशन भी जाकर बात कर सकती है. बता दे कि इंदु देवी धनबाद की पहली निर्वाचित मेयर रह चुकी हैं. उन्होंने वर्ष 2010 से 2015 तक मेयर के रूप में कार्य किया था. वर्ष 2015 में मेयर पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हो जाने के कारण वह चुनाव नहीं लड़ सकी थीं, अब वर्ष 2026 में मेयर पद सामान्य श्रेणी के लिए होने के कारण उन्होंने एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय लिया हैं.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+