क्रिसमस की खुशियां मातम में बदलीं, बाइक हादसे में एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल


सिमडेगा (SIMDEGA): सिमडेगा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां क्रिसमस गैदरिंग की तैयारी के दौरान हुए बाइक दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना रेंगरीह थाना क्षेत्र के बाघचट्टा इलाके की है.
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान निशांत मिंज के रूप में हुई है. वह अपने दोस्त एथ्रेन्स बा के साथ बाइक से शहर की ओर जा रहा था. दोनों का उद्देश्य क्रिसमस गैदरिंग में शामिल होने के लिए शहर आए अपने अन्य दोस्तों को लेने जाना था. इसी दौरान पहाड़सारा रंगाटोली के पास सड़क पर एक अन्य बाइक को साइड देने के क्रम में निशांत की बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर गिर पड़ी.
हादसा इतना गंभीर था कि निशांत मिंज को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई. वहीं बाइक पर पीछे बैठा एथ्रेन्स बा बुरी तरह घायल हो गया. दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर जुट गए. स्थानीय लोगों ने मानवता दिखाते हुए घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.
घटना की सूचना मिलते ही रेंगरीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है. इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है. वहीं, क्रिसमस के मौके पर हुई इस दुर्घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है.
4+