धनबाद(DHANBAD): धनबाद के रणधीर वर्मा चौक स्थित हनुमान मंदिर में चोरी. यहां तो रात भर सड़कें चालू रहती है. पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ियां भी गुजरती है. बिजली के बल्ब जलते रहते है. फिर भी चोरों ने बजरंगबली मंदिर में चोरी कर ली है. यह घटना हुई है बुधवार की रात को. रणधीर वर्मा चौक स्थित बजरंगबली का मंदिर आस्था का केंद्र है. यहां काफी भीड़ जुटती है. शनिवार और मंगलवार को तो भक्तों की कतार लगती है. सड़क होकर हर आने जाने वाला व्यक्ति यहां सिर झुकाता है. लेकिन चोर बजरंगबली को भी नहीं छोड़े , चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर बजरंगबली को पहनाया गया मुकुट और कंगन सहित अन्य सामान लेकर चलते बने. सुबह मंदिर के पुजारी को घटना की जानकारी हुई. पुजारी ने सूचना पुलिस को दी. पुजारी के अनुसार प्रतिदिन के भांति वह रात के नौ बजे मंदिर बंद कर घर गए. उस समय तक सबकुछ ठीक ठाक था.
पुजारी सुबह जब मंदिर पहुंचे तो जानकारी हुई
सुबह मंदिर खोलने पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है. भीतर जाकर देखने पर पाया कि बजरंगबली के दोनों हाथ और पैर का कड़ा के साथ मुकुट गायब है. साथ ही कुछ अन्य मूर्तियां भी गायब है. शिवलिंग के ऊपर चांदी का सर्प था, जिसे लेकर चोर चले गए है. इसके साथ ही रामलला की एक चांदी की मूर्ति भी चोर ले गए है. रणधीर वर्मा चौक पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है. यह इलाका रात में भी गुलजार रहता है. लोगों का आना-जाना लगा रहता है, फिर भी चोरों ने दुस्साहस का परिचय देकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. यह धनबाद पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती है. वैसे चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है. टाइगर मोबाइल के साथ पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था है बावजूद शहर के हृदय स्थल के मंदिर पर चोरी की घटनाएं लोगों को परेशान कर रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+