धनबाद(DHANBAD): धनबाद के चिरकुंडा जीटी रोड पर बुधवार को फिर रफ्तार का कहर दिखा. बेतरतीब वाहन चलाने का परिणाम नजर आया . रफ़्तार ने एक स्कूली बच्ची की जान ले ली. जीटी रोड पर रानी सती मंदिर के पास एक यात्री बस ने बैंक जा रही 15 वर्षीय लड़की को रौंद दिया. 15 वर्षीय प्रिया कुमारी की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कालीमंडा के समीप चिरकुंडा -मुगमा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. बस मालिक को बुलाने की मांग करने लगे. प्रिया अपने बैंक अकाउंट का केवाईसी कराने के लिए साइकिल से बैंक जा रही थी. इसी दौरान निरसा की तरफ से आ रही यात्री बस ने बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए.
घायल प्रिया को स्थानीय लोग नर्सिंग होम ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वह कुमारधुबी संजय नगर की रहने वाली थी. वह दशमी की छात्रा थी. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर बस मालिक को बुलाने और ड्राइवर को अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. उसके बाद पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस कार्रवाई का भरोसा दे रही है लेकिन लोगो लोगों का गुस्सा अभी भी बना हुआ है. बता दें कि कोयलांचल की सड़कों पर मौत "नाचती" है.
जीटी रोड हो या दूसरे जगह की सड़क, सब जगह बेतरतीब ढंग से वाहन चलाए जाते है. नतीजा होता है की दुर्घटनाएं होती हैं और लोगों की जान चली जाती है. सड़क सुरक्षा सप्ताह की बैठक में बातें बड़ी-बड़ी की जाती है, लेकिन कार्रवाई कुछ होता नहीं है. नतीजा होता है कि अ समय ही लोग काल के गाल में समा जाते है.
धनबाद (निरसा ) से विनोद सिंह की रिपोर्ट
4+