चतरा (CHATRA): लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान अपने एक दिवसीय दौरे पर रविवार को चतरा पहली बार पहुंचे. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं समेत समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. दरअसल, चतरा में आयोजित पासवान महासम्मेलन मैं बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने शिरकत की. इस मौके पर पूर्व विधायक जनार्दन पासवान और नगर परिषद अध्यक्ष गुंजा देवी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
इस दौरान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने समाज के लोगों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए देश के नवनिर्माण में सशक्त भूमिका निभाने का आह्वान किया. इसके साथ ही उन्होंने अपने समाज के लोगों से अपील करते हुए यह भी कहा कि अधिक से अधिक लोग अब आगे आकर अपनी राजनीतिक भागीदारी का हिस्सा बनकर देश सेवा के प्रति समर्पण भावना से काम करें. उन्होंने अंत में दुर्भावना से ग्रसित नेताओं को इशारों-इशारों में यह भी कहा कि जो चिराग पासवान को बुझाने का काम करेगा उसकी राजनीतिक जमीन खिसक कर खुद ही बुझ जाएगी.
रिपोर्ट: संतोष कुमार, चतरा
4+