रांची(RANCHI): जिले के कांके स्थित रिंग रोड पर होसिर के पास एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें चिप्स लदा वाहन टर्बो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस कारण 2 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काफी गति से जा रहे टर्बो पर से चालक का नियंत्रण खो गया था इस कारण यह हादसा हुआ. इस घटना में टर्बो का चालक और खलासी दोनों की मौत हो गई है. वहीं बाइक सवार दो लोगों की जान बाल बाल बची. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
4+