रांची(RANCHI): झारखंड को हमेशा पिछड़े राज्य की श्रेणी में माना जाता है. यहां की आधी आबादी ग्रामीण इलाकों में निवास करती है. यही कारण है कि झारखंड शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा पीछे रह जाता है.बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती है. लेकिन अब झारखंड सरकार बच्चों के बेहतर भविष्य बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने एक कार्यक्रम में जी गुरुजी यानी झारखंड गुरुजी एप्प और website की लॉन्चिंग की है. इस एप्प के जारी होने से अब बच्चों को टियूशन की जरूरत नहीं पड़ेगी.
बच्चों को मिलेंगी ये सुविधाएं
जी गुरुजी एप्प में ऑनलाइन क्लास, सभी विषय को सरल तरीके से समझाया हुआ वीडियो, और कई सिलेबस मौजूद है. इसके साथ ही मौजूद जनरल नॉलेज के साथ साथ कई वीडियो और अन्य पढ़ाई से संबंधित प्रोग्राम मौजूद है. इस एप्प में छात्र को ऑनलाइन शिक्षक भी मिलेंगे जो उन्हें उनकी कक्षा के विषय को सरल तरीके से पढ़ाएंगे. इसके साथ ही महीने में बच्चे अपना टेस्ट देंगे जिससे उन्हें उनका प्रोग्रेस रिपोर्ट भी उसी में दिखेगा.
अब राज्य में जलेगा शिक्षा का अलख
एप्प के लॉन्चिंग का उद्देश्य राज्य में शिक्षा का अलख जगाने की दिशा में एक मिल का पत्थर साबित होगा. झारखंड के गरीब बच्चे अब बेहतर शिक्षा ऑनलाइन हासिल कर पाएंगे. इससे साफ है कि हेमन्त सरकार शिक्षा के दिशा में राज्य को सबसे ऊपर करने की दिशा में काम कर रही है.पहले उत्कृष्ट विद्यायल और अब जी गुरूजी एप्प.
रिपोर्ट: समीर
4+