धनबाद(DHANBAD): झारखंड में अब सरकारी स्कूल के बच्चे जोहार सर अथवा जोहर मैडम बोलेंगे. शिक्षकों के अभिवादन के शब्द और ढंग बदल दिए गए हैं. निर्देश के मुताबिक सोमवार को सरकारी स्कूल के बच्चे जोहार सर अथवा जोहार मैडम बोलेंगे. मंगलवार को नमस्कार कहेंगे. बुधवार को सुप्रभात कहेंगे. गुरुवार को गुड मॉर्निंग अथवा गुड आफ्टरनून बोलेंगे. शुक्रवार को ताली बजाकर शिक्षकों का अभिवादन करेंगे तो शनिवार को नमस्ते कहेंगे. छुट्टी के समय बाय-बाय, सी यू टुमारो भी कहेंगे.
स्कूल में सकारात्मक बदलाव के लिए उठाए गए कई और कदम
निर्देश के अनुसार प्रत्येक 3 महीने में क्लास मॉनिटर और सहायक मॉनिटर बदल दिए जाएंगे. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इस संबंध में प्रोजेक्ट इंपैक्ट नेशनल एजुकेशन पॉलिसी का निर्देश जारी किया है. एक से लेकर 12वीं के बच्चों सहित स्कूल में सकारात्मक बदलाव के लिए कई और कदम उठाए गए हैं. हर एक दिन सबसे पहले स्कूल पहुंचने वाले 10 बच्चों का स्वागत शिक्षक करेंगे. हर एक दिन अलग-अलग तरीके से बच्चों का स्वागत करने की जिम्मेवारी शिक्षकों की होगी. शिक्षकों को सुबह 8:45 तक स्कूल पहुंच जाना है. स्कूलों में प्रत्येक दिन कम से कम 2 घंटी स्मार्ट क्लास की होगी. गुरुजी एप व वेबसाइट का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने को कहा गया है. स्कूलों में कैरियर गाइडेंस का भी आयोजन होगा. निर्देश में यह भी कहा गया है कि क्लास में जाने के पहले शिक्षक स्वयं लेसन प्लान विकसित करेंगे .पूरे वर्ष का लेसन प्लान अनिवार्य ढंग से बनाएंगे. प्रत्येक शिक्षक किसी न किसी हाउस से जुड़ेंगे. सभी हाउस गतिविधियों में उपस्थित रहेंगे. पोषक क्षेत्र या टोला से आ रहे सभी बच्चों को शिक्षकों के साथ टैग किया जाएगा. हर एक साप्ताहिक परीक्षा का रिजल्ट स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगाना होगा. प्रार्थना सभा में बच्चों को सम्मानित करने का भी निर्देश है. प्रार्थना सभा में योगाभ्यास भी कराया जाएगा.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+