दुमका(DUMKA):शनिवार की शाम दुमका नगर थाना क्षेत्र के रसिकपुर स्टेशन रोड में महिला थाना के वाहन से एक बच्चे को धक्का लगने से वो घायल हो गया था. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने महिला थाना के वाहन चालक बाबुजन टुडू की जमकर पिटाई कर दी थी. मौके पर पहुंची नगर और मुफ़स्सिल थाना की पुलिस ने भीड़ के चंगुल से चालक को मुक्त कराते हुए इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया.
महिला थाना के वाहन से धक्का लगने से बच्चा घायल
रविवार को घायल महिला थाना के वाहन चालक बाबूजन टुडू के बयान पर पुलिस ने आठ नामजद और 40 से 50 अज्ञात महिला पुरुष पर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने सुनील शर्मा, प्रदीप शर्मा, बजरंग केवट, बोंगा केवट, बादल मंडल, बलराम कापरी, चूड़ो कापरी व कारू कापरी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, जीप की चाबी चोरी करने व हत्या के प्रयास में मामला दर्ज किया है. वहीं घायल बालक के पिता मुकेश कापरी के बयान पर जीप चालक पर भी लापरवाही से वाहन चलाते हुए धक्का मारने का मामला दर्ज किया गया है.
आक्रोशित लोगों ने चालक के साथ की मारपीट
शनिवार की देर शाम थाना का वाहन चालक बाबूजन थाना प्रभारी श्वेता कुमारी के साथ रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था. एक होटल के शामिल वाहन चालक ने चार साल के रौशन कुमार को धक्का मार दिया. बालक पहिया के नीचे आने चकी वजह से बुरी तरह से जख्मी हो गया. हादसे से नाराज लोगों ने चालक को घेर लिया.और वाहन की चाबी छीनने के बाद उसकी जमकर पिटाई की. जिसमे उसका सर फट गया.
40 से 50 अज्ञात महिला पुरुष पर करीब एक दर्जन धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज
वहीं पुलिस की मदद से दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि चालक से मारपीट करने के आरोप में आठ नामजद समेत 40 से 50 अज्ञात महिला पुरुष पर करीब एक दर्जन धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं घायल बालक के पिता मुकेश के बयान पर भी वाहन चालक पर मामला दर्ज किया गया है. जवान का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+