रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि जो ईडी की गिरफ्त में चल रहे हैं, उन्हें रिम्स से कांके स्थित केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान यानी सीआईपी लाया गया. सीआईपी के ओपीडी में उनके स्वास्थ्य की जांच काफी देर तक डॉक्टरों ने की. विशेष सुरक्षा व्यवस्था में पंकज मिश्रा को सीआईपी में लाया गया.
मालूम हो कि पंकज मिश्रा को हेल्थ ग्राउंड पर रिम्स में भर्ती कराया गया था. रिम्स मेडिकल बोर्ड ने उन्हें स्वस्थ बताया है. 30 नवंबर को उन्हें रिम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया. इस तरह उन्हें 5 दिन पहले ही होटवार जेल जाने के लिए अनुमति दे दी गई थी. बावजूद इसके पंकज मिश्रा रिम्स में ही कैदी वार्ड में पड़े रहना चाहते थे. ईडी ने इस पर कार्रवाई करते हुए पंकज मिश्रा को सीआईपी में भर्ती कराने का आग्रह किया है. आखिरकार सीआईपी में पंकज मिश्रा को शिफ्ट कर दिया गया है.
4+