धनबाद(DHANBAD): मुख्यमंत्री जी !! कोयलांचल की पीड़ा कब सुनिए गा, 24 घंटे में 15 घंटे बिना बिजली का जी रहा है कोयलांचल. अब धीरे-धीरे लोगों का सब्र टूटने लगा है. लोग सड़क पर उतर रहे है. सरकार के साथ-साथ सांसद और विधायक भी लोगों के निशाने पर है. इस तेज गर्मी में बिना बिजली का जीवन कैसा हो सकता है ,यह तो मुख्यमंत्री जी आप तो समझते ही होंगे. ऊर्जा विभाग भी आप ही के पास है. बुधवार को झरिया के लोगों के सब्र का बांध पूरी तरह से टूट गया. सड़क पर लोग उतर गए. 3 से 4 घंटे तक सड़क जाम रही, लोग परेशान रहे लेकिन सड़क जाम करने वाले कहते रहे कि उनके पास अब कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है. बिजली विभाग के अधिकारी सुनते नहीं है, सांसद- विधायक कुछ समझते नहीं है. ऐसे में जनता पानी के लिए तो तरस ही रही है, बिजली भी इस गर्मी में उनके लिए सबसे बड़ी समस्या बन गई है.
बिजली विभाग को ईश्वर सद्बुद्धि दे
आखिर इसकी शिकायत हम लोग किससे करे. झरिया के लोगों ने ईश्वर से भी प्रार्थना की कि कम से कम बिजली देने के जिम्मेदार लोगों को सद्बुद्धि दे, उन्हें यह समझने का दिमाग दे कि बिना बिजली कैसे लोग रह सकते है. कोयलांचल का दुर्भाग्य भी देखिए, हमारा कोयला और हम ही बिजली के लिए तड़प रहे है. धनबाद के कोयले से देश के दूसरे राज्य रोशन होते हैं और धनबाद ही ही अंधेरे में रहता है. कोलियरी क्षेत्र होने के कारण वैसे भी कोयलांचल में गर्मी कुछ अधिक होती है. ऐसे में लोग तिल तिल कर मरने को विवश है. कोई सुध लेने वाला सामने नहीं आ रहा है. झरिया क्षेत्र की विधायक अभी सत्ता पक्ष से जुड़ी हुई है. वह कांग्रेस की टिकट पर जीती है. लोग उनसे भी नाराज है. सांसद के खिलाफ भी नारेबाजी की और कहा कि समस्या का समाधान मैं उन्हें भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए ,लेकिन ऐसा करते नहीं है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+