झारखंड आंदोलनकारी दुर्गा सोरेन किये गए याद, जानिये सीएम ने क्या कहा


रांची (RANCHI): झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और आंदोलनकारी स्व. दुर्गा सोरेन को उनकी जयंती पर याद किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिशोम गुरू शिबू सोरेन ने लोवाडीह स्थित स्वर्गीय दुर्गा सोरेन स्मारक पहुंच कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
मुख्यमंत्री ने आज ट्वीट कर भी बड़े भाई को श्रद्धांजलि दी संदेश में कहा कि झारखण्ड आंदोलन के अग्रणी नेता, महान क्रांतिकारी, मेरे मार्गदर्शक और प्रेरणाश्रोत आदरणीय दादा स्व दुर्गा सोरेन जी की जयंती पर शत-शत नमन। वीर दुर्गा सोरेन अमर रहें! झारखण्ड के वीर आंदोलनकारी अमर रहें! जय झारखण्ड!

सीएम और गुरुजी के अलावा पार्टी के महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, झामुमो विधायक व स्व दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन, राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. कहा कि झारखण्ड आंदोलन के अग्रणी नेता और वीर माटी पुत्र आदरणीय दादा स्व दुर्गा सोरेन की जयंति पर शत-शत नमन.
4+