जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल जमशेदपुर आएंगे. यहां आकर सीएम गोलमुरी स्थित टीनप्लेट कंपनी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. जहां टीनप्लेट कंपनी द्वारा 200 करोड़ की लागत से 3000 टन कंपनी की क्षमता को बढ़ाने का उद्घाटन किया जाएगा. इससे बड़ी संख्या में शहर के युवाओं को रोजगार मिलेगा इस कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ सचिव मंत्री विधायक और टाटा स्टील कंपनी एमडी और टीनप्लेट कंपनी के एमडी समेत टीनप्लेट कंपनी के तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसी दौरान कार्यक्रम की तैयारी का जायजा जिले के उपायुक्त एसएसपी समेत तीन प्लेट कंपनी के अधिकारियों ने लिया.
कल दोपहर 1 बजे जमशेदपुर पहुंचेंगे सीएम
जमशेदपुर टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टीनप्लेट कंपनी के कोल्ड रोलिंग मिल के विस्तारीकरण के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल दिन के 1 बजे जमशेदपुर पहुंच रहे हैं. जहां वह एयरपोर्ट से सीधे गोलमुरी स्थित टीनप्लेट कंपनी पहुंचेंगे मुख्यमंत्री के साथ टीनप्लेट कंपनी केएमडी के अलावा टाटा स्टील के कई अधिकारी रहेंगे मौजूद. आपको बता दें टाटा स्टील में पिछले साल ही टीनप्लेट कंपनी समायोजन किया गया है जिसके तहत यह विस्तारीकरण किया जा रहा है.
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+