रांची(RANCHI)- झारखंड के मुख्यमंत्री जहां राजनीति के क्षेत्र में शतरंज के माहिर खिलाड़ी हैं. अच्छे-अच्छे को अपनी चाल से मात कर दे रहे हैं. यहां तक कि गठबंधन सरकार को भी वे बखूबी चला रहे हैं और अपनी बादशाह हद कायम किए हुए हैं. बिना किसी दबाव के वे निश्चिंत होकर झारखंड में शासन कर रहे हैं.. विपक्ष को तो वे आगे बढ़ने ही नहीं दे रहे हैं. राजनीति के मैदान में शह मात का खेल भले चलता हो. पर राजा अगर महफूज है तो फिर जीत उसी की होती है. अरे हम आप को कहां ले गए. हम तो आपको बताना चाह रहे हैं कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सुपुत्र क्या कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री के सुपुत्र के बारे में फिलहाल क्या है चर्चा है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दो बेटे हैं. इनमें से एक का नाम विश्वजीत एच सोरेन है. पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले विश्वजीत संत जेवियर स्कूल के छात्र हैं. पर आपको यह जानकर जरूर खुशी होगी की विश्वजीत शतरंज के अच्छे खिलाड़ी बनने जा रहे हैं. रांची के सरला बिरला स्कूल कैंपस में राज्य स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. इस आयोजन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सुपुत्र विश्वजीत एच सोरेन भी हिस्सा ले रहे हैं. वैसे तो उन्होंने हाल ही से यह शतरंज खेलना शुरू किया है लेकिन तेजी से इसमें चाल चल रहे हैं. अपने विरोधी खिलाड़ी को वह मात्र दे रहे हैं. विश्वजीत ने कहा कि उन्हें शतरंज खेलना अच्छा लगता है. धीरे-धीरे वे गेम में आगे बढ़ना चाहते हैं.
विश्वजीत सोरेन ने कहा कि उन्हें राजनीति के बारे में कुछ पता नहीं. बस इतना जानते हैं कि उनके पापा झारखंड के मुख्यमंत्री हैं. वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं ना कि अन्य चीजों पर. विश्वजीत के प्रशिक्षक दीपक सिन्हा ने कहा कि विश्वजीत बहुत तेजी से शतरंज के खिलाड़ी बन रहे हैं. कम समय में वे अच्छी चार्ल्स चलना सीख गए. उनका प्रशिक्षण अभी जारी है. आने वाले समय में वे इस खेल में जरूर आगे बढ़ेंगे. राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में झारखंड के 13 जिलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी खेल चुके हैं. इस प्रतियोगिता का समापन 2 जुलाई को होगा. झारखंड चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कहा कि झारखंड में शतरंज के प्रति युवाओं का झुकाव तेजी से बढ़ रहा है. वर्तमान चैंपियनशिप में 163 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस चैंपियनशिप में टॉप 4 खिलाड़ी आगामी नेशनल चैंपियनशिप में खेलेंगे.
4+