दावोस–यूके दौरे के बाद 27 जनवरी को रांची लौटेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन


रांची (RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन और उनके साथ गए अधिकारियों की टीम 27 जनवरी को रांची वापस लौटेगी. मुख्यमंत्री 17 जनवरी को रांची से दिल्ली होते हुए स्विट्जरलैंड के दावोस रवाना हुए थे. जहां उन्होंने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में हिस्सा लिया. दावोस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री 22 जनवरी की रात यूके पहुंचे और 26 जनवरी तक वहां प्रवास पर रहेंगे. इसके बाद 27 जनवरी को झारखंड वापसी तय है.
मुख्यमंत्री के दौरे के क्रम में नगर विकास एवं आवास तथा पर्यटन, कला-संस्कृति एवं खेलकूद मंत्री सुदिव्य कुमार सोनु के नेतृत्व में अधिकारियों की एक अलग टीम भी बाद में यूके के लिए रवाना हुई. दावोस में मुख्यमंत्री के साथ गई टीम और यूके पहुंची दूसरी टीम ने अलग-अलग विषयों पर बैठकों, विचार-विमर्श और सेमिनारों में भाग लिया.
इन बैठकों में झारखंड में निवेश की संभावनाओं, औद्योगिक विकास और राज्य के आर्थिक विस्तार को लेकर मंथन किया गया. सरकार की ओर से वैश्विक मंच पर झारखंड को निवेश के अनुकूल राज्य के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया. ताकि आने वाले समय में राज्य को नए निवेश और रोजगार के अवसर मिल सकें.
4+