देवघर (DEOGHAR) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को देवघर के बाबा दरबार पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया. मंदिर पहुंचने पर तीर्थ पुरोहितों द्वारा पहले सीएम को संकल्प करवाया गया. फिर गर्भगृह में बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करवाया. पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाबा बैद्यनाथ से देश, राज्य की तरक्की के साथ साथ सभी की खुशहाली की कामना की गई. बता दें कि खतियान जोहार यात्रा के तहत सीएम देवघर पहुंचे हैं.
सीएम करेंगे समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ख़ातियानी जोहार यात्रा के तहत गुरुवार की रात सड़क मार्ग से गोड्डा से देवघर पहुंचे थे. शुक्रवार सुबह बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद परिसदन में सीएम गोड्डा और देवघर जिला में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में दोनों जिला के अधिकारी के अलावा राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा के अलावा कई विभाग के सचिव मौजूद रहेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री आर. मित्रा स्कूल मैदान जाएंगे. जहां ख़ातियानी जोहार यात्रा के तहत आमजनों को मंच से संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से रांची की ओर रवाना हो जाएंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी संभावित स्थानों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. बाबा मंदिर में मुख्यमंत्री के साथ राजमहल सांसद विजय हांसदा और महगामा विधायक दीपिका सिंह भी मौजूद रहीं.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+