टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को डीजीपी नीरज सिन्हा ने मुलाकात की. यह मुलाकात कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में हुई. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. बता दें कि डीजीपी नीरज सिन्हा का कार्यकाल 11 फरवरी 2023 को समाप्त होने जा रहा है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि डीजीपी और मुख्यमंत्री के बीच झारखंड के नए डीजीपी के नाम को लेकर भी मंथन हुई.
राज्य सरकार ने यूपीएससी को भेजी वरीय आईपीएस की सूची
झारखंड के नए डीजीपी के चयन को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. राज्य सरकार ने यूपीएससी को वरीय आईपीएस अधिकारियों की सूची भेज दी है. इससे राज्य सरकार को सीनियर आईपीएस ऑफिसर की जानकारी मिल सकेगी. इसको लेकर यूपीएससी में 9 जनवरी को बैठक संभावित है. जिसमें वरीयता तय कर सरकार को जानकारी दी जाएगी. बता दें कि बैठक में सरकार की ओर से मुख्य सचिव सुखदेव सिंह शामिल होंगे.
4+