19 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुलाई सभी DC की बैठक, जानिए क्या है एजेंडा


रांची(RANCHI) - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विकास की गाड़ी को गति देने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. यह बैठक रांची के प्रोजेक्ट भवन में 19 सितंबर को होगी. इस बैठक में सभी जिलों के उपायुक्तों को बुलाया गया है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की ओर से जारी पत्र में सभी डीसी यानी उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि जिलों में चल रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में स्टेटस रिपोर्ट लेकर साथ आएं. मुख्यमंत्री सभी जिलों में चल रही विकास योजनाओं के विषय में खास समीक्षा करेंगे. उनका इस पर फोकस होगा. इस बैठक में सभी विभागों के राज्य मुख्यालय में पदस्थापित अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव को भी मौजूद रहने को कहा गया है.
4+